जोधपुर.शहर में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. उसके बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के नेत्र का दान कर शव का अंतिम संस्कार किया. थाना अधिकारी दवे ने बताया कि मृतक की पहचान जूनी बागर निवासी 49 वर्षीय धर्मेंद्र पुरी पुत्र बाबूपुरी के रूप में हुई है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की इच्छा पर उसके नेत्र का दान किया गया. परिजनों ने आई सोसाइटी के माध्यम से नेत्र दान करवायाा. थाना अधिकारी ने बताया कि धर्मेंद्र पुरी वॉलपेपर और कारपेट बिछाने का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें :ब्रेन डेड छात्र ने दिया तीन लोगों को नया जीवन, किडनी, लीवर का जोधपुर में हुआ ट्रांसप्लांट
इसे भी पढ़ें :Kidney Transplant in Jodhpur : भूरिया ने मनीष को दी नई जिंदगी, जोधपुर AIIMS में 5 घंटे चला ऑपरेशन
दरअसल, मंगलवार रात को पौने दो बजे के करीब धर्मेंद्र पुरी डीपीएस सर्किल से होते हुए अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी स्पीड अधिक होने के कारण उनकी बाइक बैरिकेड से जा टकराई. इस हादसे में धर्मेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पातल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने नेत्रदान की इच्छा व्यक्त की. इस पर आई सोसाइटी के जरिए नेत्रदान करवाया गया और फिर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए श व सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें :ब्रेन डेड छात्र की किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ऑपरेशन शुरू, हार्ट और किडनी जाएंगे जयपुर
इसे भी पढ़ें : SMS अस्पताल में 28वां अंगदान, ब्रेन डेड व्यक्ति से दो लोगों को मिला जीवन