जींद:हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जींद-कैथल मार्ग के अपोलो रोड चौक पर तूड़ी से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. दोनों युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
घायलों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया: मिली जानकारी के मुताबिक, राज नगर निवासी अंकुश उर्फ हर्ष (18) व महाबीर (19) बीती रात सब्जी मंडी की तरफ से बाइक पर सवार होकर अपेलो रोड से घर लौट रहे थे. कैथल रोड के अपोलो चौक को पार करते समय तूड़ी से भरे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया. शहर थाना पुलिस ने मृतक अंकुश के पिता जयभगवान की शिकायत पर फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.