उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में बोलेरो कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत - Road Accident in Gonda - ROAD ACCIDENT IN GONDA

घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक के बेंदुली गांव के पास हुई. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
हादसे के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को निकालती पुलिस टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 12:34 PM IST

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार की रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा बेंदुली गांव के मोड़ के पास हुई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अभिषेक साहू, धर्म सिंह, राम बच्चन पांडे, दीपू मिश्रा के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो कार इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान अभिषेक साहू निवासी ठडक्की, धर्म सिंह निवासी कंसापुर, राम बच्चन पांडे निवासी तिवारी बाजार झंझरी व दीपू निवासी कचनापुर दुल्लापुर तरहर के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि घटना रात में हुई है. कार सवार युवक इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रहे थे. माना जा रहा है कि वाहन की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ. कार सवार युवक दीपू के पास से मिले आधार कार्ड व डीएल से उसकी पहचान हुई.

ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर में ट्रक-ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, 10 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details