झारखंड

jharkhand

धनबाद में सड़क दुर्घटना: बेलगाम कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसे में महिला की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 8:34 PM IST

Car collided with truck in Dhanbad.धनबाद में रफ्तार का कहर दिखा है. एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.

Road Accident In Dhanbad
हादसे में क्षतिग्रस्त कार. (फोटो-ईटीवी भारत)

धनबादः जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर जगदंबा हार्डकोक के निकट मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार पर सवार महिला की जान चली गई है. साथ ही कार सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को एसएनएमएमसी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को डॉक्टर ने दुर्गापुर रेफर कर दिया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने फौरन घटना की जानकारी गोविंदपुर थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृत महिला को एसएनएमएमसी अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.

गिरिडीह से रानीगंज जा रहे थे लोग

वहीं घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि आलम मल्लिक अपने परिवार के साथ गिरिडीह से रानीगंज जा रहे थे. इसी क्रम धनबाद के गोविंदपुर में सड़क दुर्घटना हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उनके घायल रिश्तेदार को अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें-

वैन और कंटेनर की टक्कर में ड्राइवर समेत दो सगे भाइयों की मौत, पांच घायल, बेटे की शादी करने जा रहे थे तय - Road Accident In Dhanbad

धनबाद में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौत - Road accident in Dhanbad

कोलकाता से बिहार जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, कई घायल - road accident in dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details