चूरू.जिले के दूधवाखारा थाना इलाके के गांव लादड़िया में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रहे दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं. घटना के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई है.
गाय को बचाने के चक्कर में हादसा :गांव के ही एडवोकेट आदित्य सिंह ने बताया कि लादड़िया निवासी 45 वर्षीय अमराराम और 47 वर्षीय उगम सिंह दोनों एक साथ खेत से घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क पर सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी. अचानक सड़क पर बोलेरो के आगे गाय आ गई, जिसको बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद असंतुलित बोलेरो ने सड़क पर सामने से पैदल आ रहे दोनों राहगीरों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.