राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित हुई बोलेरो, दो राहगीरों को कुचला, मौत - Car Hits Two Man in Churu

Road Accident in Churu, चूरू में गुरुवार देर शाम गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बोलेरो ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

Road Accident in Churu
Road Accident in Churu

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 9:38 PM IST

चूरू.जिले के दूधवाखारा थाना इलाके के गांव लादड़िया में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से आ रहे दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं. घटना के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई है.

गाय को बचाने के चक्कर में हादसा :गांव के ही एडवोकेट आदित्य सिंह ने बताया कि लादड़िया निवासी 45 वर्षीय अमराराम और 47 वर्षीय उगम सिंह दोनों एक साथ खेत से घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क पर सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी. अचानक सड़क पर बोलेरो के आगे गाय आ गई, जिसको बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद असंतुलित बोलेरो ने सड़क पर सामने से पैदल आ रहे दोनों राहगीरों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें. हनुमानगढ़ में ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 4 लोगों की मौत

घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने निजी वाहन से दोनों को डीबी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. यहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में ग्रामीण और मृतकों के परिजन भी पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कांस्टेबल अंकित शर्मा भी आपातकालीन वार्ड पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाकर मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details