भोजपुर :बिहार के आरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने से सवारियों से भरी ऑटो पलट गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना गजराजगंज ओपी के कारीसाथ के समीप हुई है.
भोजपुर सड़क हादसे में एक की मौत :दुर्घटना होने के बाद सभी जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया. जिसमें एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि धनगाई थाना क्षेत्र के चकवा गांव के रहने वाले मोहम्मद अहमद खान अपनी पत्नी जयशुन निशा और गर्भवती बेटी जूही खातून को प्रसव कराने आरा के निजी क्लीनिक में लेकर जा रहे थे. तभी आरा-बक्सर हाइवे पर कारीसाथ के समीप अचानक नीलगाय बीच सड़क पर आ गई. जिससे ऑटो टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : दुर्घटना होने के बाद ऑटो में सवार मो. अहमद खान, उनकी पत्नी जयसुन निशा, गर्भवती बेटी जूही खातून, ऑटो ड्राइवर सचिन चौधरी और उसका चचेरा भाई राजेश चौधरी सभी लोग जख्मी हो गए. सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकी चार लोग जख्मी हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार में पसरा मातम :घटना की सूचना ज्योंहि परिवार वालों को हुई सभी सदर अस्पताल पहुंच गए. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा भी देखने को मिला.