राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में दो बाइकों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जला एक युवक, दूसरे ने भी तोड़ा दम - बालोतरा में दो बाइक की भीषण भिड़ंत

बालोतरा में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

ROAD ACCIDENT IN BALOTRA
बालोतरा में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 12:11 PM IST

बालोतरा : जिले में मंगलवार देर शाम हुई दो बाइकों की आमने-सामने की भिंड़त के बाद वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में एक युवक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे इलाजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि मंगलवार देर शाम को बाइक पर सवार दंपती अपने घर जा रहे थे. इस बीच सामने से आ रही एक अन्य बाइक की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में श्रवण कुमार (25) निवासी जाजवा और स्वरूपाराम (35) निवासी लापुंदड़ा की मौत हो गई. वहीं, घायल भूरी देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढे़ं.चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर

दरअसल, यह हादसा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में हुआ. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दंपती और दूसरे वाहन पर सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे. वहीं, बाइक की पेट्रोल की टंकी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक युवक जिंदा जल गया, तो दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर, घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर :महिला अपने पीहर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को अपने पति के साथ वापस घर जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details