बालोतरा : जिले में मंगलवार देर शाम हुई दो बाइकों की आमने-सामने की भिंड़त के बाद वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में एक युवक युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे इलाजा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना अधिकारी देवाराम ने बताया कि मंगलवार देर शाम को बाइक पर सवार दंपती अपने घर जा रहे थे. इस बीच सामने से आ रही एक अन्य बाइक की उनकी बाइक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में श्रवण कुमार (25) निवासी जाजवा और स्वरूपाराम (35) निवासी लापुंदड़ा की मौत हो गई. वहीं, घायल भूरी देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढे़ं.चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 2 की हालत गंभीर
दरअसल, यह हादसा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में हुआ. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दंपती और दूसरे वाहन पर सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे. वहीं, बाइक की पेट्रोल की टंकी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक युवक जिंदा जल गया, तो दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इधर, घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर :महिला अपने पीहर में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को अपने पति के साथ वापस घर जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.