उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में बड़ा हादसा; ट्रक-कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, चार घायल - Bahraich Road Accident - BAHRAICH ROAD ACCIDENT

हादसा नानपारा बहराइच मार्ग पर खुद्दादभारी अमरैया मोड़ के पास हुआ. जो इतना जबरजस्त रहा कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मरने वाले और घायल हुए लोग एक ही परिवार के थे.

Etv Bharat
बहराइच में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 3:05 PM IST

बहराइच: नानपारा-बहराइच मार्ग पर ट्रक और कार में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कार सवार भाई-बहन समेत चार लोग घायल हो गए. सभी को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

नानपारा बहराइच मार्ग पर कोतवाली नानपारा अंतर्गत खुदादभारी गांव के पास शनिवार सुबह ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि नानपारा से बहराइच की ओर से जा रहे ट्रक और बहराइच से नानपारा की ओर जा रही हुंडई कार में टक्कर हुई है. हादसे में मौके पर ही रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली बाबा कुट्टी निवासी नौसाद (25) पुत्र ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद, ग्वाल उर्फ मोहम्मद हामिद (60) पुत्र मोहम्मद फकीरे और मोहम्मद आरिफ (70) पुत्र फकीरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाशिम पुत्र (45) फकीरे, अर्श (10) पुत्र नौशाद, अरसा बानो (5) पुत्री नौशाद और खादिम (12) घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी एक ही परिवार के हैं. सभी अपने घर जा रहे थे. तभी हादसा हुआ है. दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. हादसा नानपारा बहराइच मार्ग पर खुद्दादभारी अमरैया मोड़ के पास हुआ. जो इतना जबरजस्त रहा कि कार के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ेंःCBI के जाल में फंसे आगरा प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर, रिश्वत लेते गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details