किरनकांत शर्मा, देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद हिल स्टेशनों में सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. हर कोई बर्फ में मस्ती करना चाहता है, लेकिन बर्फबारी जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी जानलेवा भी हो सकती है. तापमान लुढ़कने के साथ ही सड़कों पर पानी जमने लग जाता है. इसके साथ ही भुरभुरी बर्फ जमकर चट्टान हो जाती है. ऐसे में अगर आपने जरा सी लापरवाही पहाड़ों पर गाड़ी चलाते बरती तो सड़क पर जमने वाला पाला जान ले सकता है.
जानलेवा साबित होता है पाला:दरअसल, सूबे में पड़ रही खून जमा देने वाली ठंड का असर सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से सड़कों पर पाला जमने लगा है. ऐसे में पाला पड़ने के कारण आने-जाने वाले लोगों समेत वाहनों को जोखिम उठाना पड़ रहा है. क्योंकि, पाले से फिसलन हो गई है. हर साल सर्दियों के मौसम में कई सड़क दुर्घटनाएं ऐसी होती हैं, जो पाले के कारण होती है. खासकर यह पाला ठंडी इलाकों में ज्यादा पड़ जाता है.
क्या है पाला और कैसे पड़ता है?पाला पड़ना आमतौर पर एक मौसमी घटना है, जिसमें वातावरण का तापमान गिरकर 0°C (शून्य डिग्री सेल्सियस) या फिर उससे भी नीचे पहुंच जाता है. ऐसे में वातावरण में उपस्थित जल वाष्प पेड़ पौधों की पत्तियों या किसी ठोस पदार्थ के संपर्क में आती है तो चमकदार बर्फ के क्रिस्टल की एक पतली परत जमने लग जाती है. जो पाला का रूप ले लेती है. इसके अलावा ठंडी जगहों पर अगर कहीं पानी गिर जाए तो वहां पर भी पाला जम जाता है.
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह कहते हैं कि पाला पड़ने की प्रक्रिया मौसम में ठंडक आते ही शुरू हो जाती है. जब तापमान में जलवाष्प जमने लगता है तो पाला पड़ता है. ऐसा कह सकते हैं कि यह एक तरह की बर्फ की परत होती है. अगर सड़क पर जम जाए तो हादसे की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में अगर ड्राइवर सावधानी ना बरतें तो पाला जमी हुई सड़क पर हादसा भी हो सकता है. उत्तराखंड में इस वक्त कई सड़क पाले की परत से ढकी हुई है.
यातायात मुख्यालय ने दी ये जानकारी: उत्तराखंड मौसम विभाग ने अधिक ठंड और पाला गिरने की चेतावनी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. आज भी कई जगहों पर तापमान गिरकर शून्य डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में अगर आप पहाड़ों पर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं या जाने का प्लान है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. उत्तराखंड यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी के निर्देश के बाद अलग-अलग माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.
इन बातों का रखें ध्यान: अगर आप किसी गाड़ी के पीछे चल रहे हैं तो कोशिश करें कि उससे अच्छी खासी दूरी बनाकर रखें. गाड़ी चलाते समय पूरा ध्यान गाड़ी पर रखें. गीली या पाला जमे सड़कों पर गाड़ी की गति कम रखें. अचानक से ब्रेक लगाने से बचें और स्पीड का विशेष ध्यान रखें. अगर आप ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाते हैं तो ऐसे में ब्रेक नहीं लगते हैं. जिसकी वजह से हादसे होने के चांस बढ़ जाते हैं. पहाड़ों पर जाने से पहले सड़क के कंडीशन की जानकारी भी जरूर लें.