झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ के चूटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटनाः जंगल में लगी आग की चपेट में आया बेकाबू कंटेनर - Road accident at Chutupalu Valley - ROAD ACCIDENT AT CHUTUPALU VALLEY

Road accident in Ramgarh. एक बार फिर से रामगढ़ के चूटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना हुई है. घाटी के एनएच 33 में एक कंटेनर पलट गयी और पास के जंगल में लगी आग की चपेट में आ गयी. गनीमत रही कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोक दिया. ये घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है.

road accident at Chutupalu Valley Nh 33 in Ramgarh
रामगढ़ के चूटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 9:36 PM IST

रामगढ़ के चूटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना

रामगढ़ः जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चूटूपालू घाटी में रविवार को फिर से सड़क दुर्घटना हुई है. यहां ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के पास नियंत्रित कंटेनर सड़क के किनारे 10 फीट ऊंचे टीले पर जाकर पलट गया. इस हादसे के बाद पास के जंगल में लगी आग ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता ने जंगल में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया.

चूटूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास 24 घंटे में दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई. शनिवार को नियंत्रित पाइप लदा ट्रक ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. रविवार को एक मुर्गी का दाना लेकर फरीदाबाद जा रहा कंटेनर अनियंत्रित हो गया और गड़के मोड़ के पास पहले से दुर्घटनाग्रस्त टेलर के बगल से जाकर जंगल के किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में चालक और खलासी बालबाल बच गया. जहां कंटेनर पलटा वहां जंगल में आग लगी हुई थी, वो भी चपेट में आ गया.

इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पेट्रोलिंग टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और कंटेनर को आग की जद में आने से बचाया. साथ ही जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

रामगढ़ थाना के एएसआई राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पलट गया था, उसका ड्राइवर और खलासी सकुशल था. बगल में जंगल में आग लगी हुई थी और कंटेनर भी इसकी जद में आने से बचाया गया. कंटेनर के पास लगी आग को किसी तरह बुझा दिया गया और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर जंगल के आग को बुझाया गया है.

वहीं ड्राइवर ने बताया कि वह मुर्गी दाना लेकर गुमला से फरीदाबाद जा रहा था. घाटी में गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ऊंचाई पर जाकर पलट गया. कंटेनर क्षतिग्रस्त हुआ और उन्हें हल्की चोट ही लगी है. वहीं पास के जंगल में आग लगी हुई थी, जिससे उनका कंटेनर आग की जद में आ गया लेकिन दमकल ने आग को मौका रहते ही बुझा दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पांच गाड़ियों में मारी टक्कर, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल - Chuttu Palu Valley accident

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सरिया लदा ट्रेलर सड़क पर पलटा, बाल-बाल बची चालक की जान, रांची-पटना रोड जाम - Road Accident In Ramgarh

इसे भी पढ़ें- रांची में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, अनियंत्रित गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर - Road accident in Ranchi

Last Updated : Apr 7, 2024, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details