रामगढ़ः जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चूटूपालू घाटी में रविवार को फिर से सड़क दुर्घटना हुई है. यहां ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ के पास नियंत्रित कंटेनर सड़क के किनारे 10 फीट ऊंचे टीले पर जाकर पलट गया. इस हादसे के बाद पास के जंगल में लगी आग ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता ने जंगल में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया.
चूटूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास 24 घंटे में दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई. शनिवार को नियंत्रित पाइप लदा ट्रक ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. रविवार को एक मुर्गी का दाना लेकर फरीदाबाद जा रहा कंटेनर अनियंत्रित हो गया और गड़के मोड़ के पास पहले से दुर्घटनाग्रस्त टेलर के बगल से जाकर जंगल के किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में चालक और खलासी बालबाल बच गया. जहां कंटेनर पलटा वहां जंगल में आग लगी हुई थी, वो भी चपेट में आ गया.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पेट्रोलिंग टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और कंटेनर को आग की जद में आने से बचाया. साथ ही जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
रामगढ़ थाना के एएसआई राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पलट गया था, उसका ड्राइवर और खलासी सकुशल था. बगल में जंगल में आग लगी हुई थी और कंटेनर भी इसकी जद में आने से बचाया गया. कंटेनर के पास लगी आग को किसी तरह बुझा दिया गया और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर जंगल के आग को बुझाया गया है.