प्रयागराज : जिले में यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर लीक होने पर पुलिस भर्ती परीक्षा को जिस तरह से निरस्त किया गया है, उसी तरह से RO-ARO भर्ती परीक्षा को भी निरस्त करके दोबारा परीक्षा करवाई जाए. इन अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि धरना स्थल की जगह की रात में बिजली काट दी गई. जिससे अभ्यर्थी मोबाइल की टॉर्च जलाकर रात बिता रहे हैं. 27 फरवरी की तारीख बीत जाने के बाद भी आयोग की तरफ से परीक्षा निरस्त करने को लेकर कोई जवाब नहीं आया है.
अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी :यूपी लोकसेवा आयोग की RO-ARO भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. मंगलवार को जहां बरसात की वजह से विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या कम थी. वहीं, बुधवार को तेज धूप निकलने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ गई है. सिविल लाइंस के धरना स्थल पर जमा हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पुनर्परीक्षा की मांग नहीं मानी जाती है तब तक अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस धरना प्रदर्शन के बीच एक अभ्यर्थी ने पेपर लीक के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट निकलवाकर उसका पोस्टर बनाया हुआ था. जिस पर लिखा था कि 'आपका ध्यान किधर, पेपर लीक के साक्ष्य इधर है.' इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इस तरह के पेपर लीक का साक्ष्य अभ्यर्थियों की तरफ से दिया जा चुका है. उसके बाद भी भर्ती परीक्षा निरस्त नहीं की गई है. जिससे भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश है.