उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आपका ध्यान किधर, पेपर लीक के साक्ष्य इधर है'; RO-ARO भर्ती के अभ्यर्थियों ने पोस्टर लगा किया प्रदर्शन - तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा की मांग (RO ARO Recruitment) को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी मांग न माने जाने तक आंदोलन करने की बात कह रहे हैं.

sdf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:18 PM IST

अभ्यर्थियों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

प्रयागराज : जिले में यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा. अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर लीक होने पर पुलिस भर्ती परीक्षा को जिस तरह से निरस्त किया गया है, उसी तरह से RO-ARO भर्ती परीक्षा को भी निरस्त करके दोबारा परीक्षा करवाई जाए. इन अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि धरना स्थल की जगह की रात में बिजली काट दी गई. जिससे अभ्यर्थी मोबाइल की टॉर्च जलाकर रात बिता रहे हैं. 27 फरवरी की तारीख बीत जाने के बाद भी आयोग की तरफ से परीक्षा निरस्त करने को लेकर कोई जवाब नहीं आया है.

अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी :यूपी लोकसेवा आयोग की RO-ARO भर्ती परीक्षा निरस्त कर पुनर्परीक्षा करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. मंगलवार को जहां बरसात की वजह से विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या कम थी. वहीं, बुधवार को तेज धूप निकलने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या भी बढ़ गई है. सिविल लाइंस के धरना स्थल पर जमा हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक पुनर्परीक्षा की मांग नहीं मानी जाती है तब तक अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस धरना प्रदर्शन के बीच एक अभ्यर्थी ने पेपर लीक के व्हाट्सएप चैट का प्रिंट निकलवाकर उसका पोस्टर बनाया हुआ था. जिस पर लिखा था कि 'आपका ध्यान किधर, पेपर लीक के साक्ष्य इधर है.' इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इस तरह के पेपर लीक का साक्ष्य अभ्यर्थियों की तरफ से दिया जा चुका है. उसके बाद भी भर्ती परीक्षा निरस्त नहीं की गई है. जिससे भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश है.



24 फरवरी को अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी :यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को प्रदेश भर में हुई RO-ARO की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर पुनर्परीक्षा करवाये जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दिन रात जारी है. जबकि, इसी मांग को लेकर आयोग के बाहर 24 फरवरी को अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी. जिसके बाद यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव के साथ अभ्यर्थियों की वार्ता हुई थी, जिसमें आयोग ने पेपर लीक से जुड़े साक्ष्य देने के लिए समय दिया था. इस आंदोलन के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है. जिसको देखते हुए एहतियात के तौर पर धरना स्थल के आसपास पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे आरओ एआरओ अभ्यार्थी हुए बेकाबू, पुलिस ने खदेड़ा

यह भी पढ़ें : RO-ARO भर्ती; परीक्षा निरस्त कराने पर अड़े अभ्यर्थी, बरसात में तिरपाल ओढ़कर किया प्रदर्शन, बोले- पुनर्परीक्षा से कम कुछ मंजूर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details