जयपुर.राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने सोमवार को सांगानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की स्थिति का जायजा लिया. गिरि ने निरीक्षण के दौरान दवाओं के कर्टन खुले में रखे होने पर नाराजगी व्यक्त की और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस दायमा को इस लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी या कार्मिक की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का संचालन कर रही है. ऐसे में दवाओं का भण्डारण एवं दवाओं की उपलब्धता में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
प्रबंध निदेशक ने फार्मासिस्ट एवं अन्य कार्मिकों से दवाओं की उपलब्धता, मांग एवं आपूर्ति की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता होनी चाहिए. दवाओं की मांग के लिए रियल टाइम इंडेंट जारी किया जाए. मांग और आपूर्ति में किसी तरह का अंतर नहीं रहे. औषधि भण्डार में नियमानुसार दवाओं का बफर स्टॉक रखा जाए.
पढ़ें: राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने लिया पुलिस थाना और स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
गिरि ने कहा कि भण्डार कक्ष में दवाओं का भण्डारण निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाए. भण्डार कक्ष का तापमान नियमानुसार हो, ताकि दवाओं की गुणवत्ता प्रभावित नहीं हो. उन्होंने कहा कि एक्सपायर हो चुकी दवाओं तथा बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूरी प्रक्रिया अपनाते हुए किया जाए. साथ ही, दवाओं का उपयोग इस तरह सुनिश्चित किया जाए कि उनके एक्सापयर होने की स्थिति नहीं आए. उन्होंने सभी दवा वितरण काउंटरों का निरीक्षण करने के दौरान सॉफ्टवेयर के माध्यम से दवाओं की उपलब्धता, इंडेंट जारी करने की स्थिति एवं आपूर्ति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: गृहराज्य मंत्री पहुंचे रात को थाने का औचक निरीक्षण करने, बोले-कांग्रेस सरकार ने पुलिस का इकबाल ही खत्म कर दिया था
मशीनों का किया अवलोकन:प्रबंध निदेशक ने स्वास्थ्य केंद्र में आपूर्तित जांच मशीनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सोनोग्राफी मशीन, डायलिसिस मशीन तथा अन्य जांच मशीनों का समुचित उपयोग किए जाने के निर्देश दिए. गिरि ने कहा कि मशीनों का नियमित मेंटीनेंस सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, मानव संसाधन के संबंध में उच्च स्तर पर अवगत कराएं ताकि जांच मशीनों का सदुपयोग हो और मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़.
गिरि ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं के भण्डारण के लिए स्थान एवं संसाधनों की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों की एक टीम पुनः स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेगी. यह टीम तात्कालिक आवश्यकताओं का आकलन कर दवाओं के समुचित भण्डार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.