लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने अपने युवा राष्ट्रीय लोक दल के एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में पांच प्रस्ताव को पास किया है. इसमें देश व प्रदेश के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से इन सभी पांचों प्रस्तावों को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. युवा प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को लखनऊ में आरएलडी के प्रदेश मुख्यालय में किया गया.
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शुकवार को बैठक के बाद पांच प्रस्ताव को पास किया गया है. इसके अलावा दो धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं, जिसमें शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यम शीलता विभाग द्वारा वृहद रोजगार मेले के तहत देश एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है. इसके अलावा एनडीए सरकार में मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को कौशल विकास तथा उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार बनाए जाने पर उनका अभिनंदन और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया है.
परीक्षा केंद्र के साथ ही निशुल्क फॉर्म बढ़ाने की व्यवस्था हो :युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शुक्रवार को बैठक में सबसे पहले केंद्र व प्रदेश सरकार में खाली पद एवं रिक्तियों को तत्काल भरने की मांग की गई है. इसके अलावा सरकारी परीक्षा में फॉर्म निशुल्क भरने की व्यवस्था हो, साथ ही परीक्षार्थियों के लिए केंद्र तक आने-जाने के लिए निशुल्क व्यवस्था करने की मांग की गई है. साथ ही सरकारी भर्तियों के परीक्षार्थियों के लिए नजदीकी जिलों और यथासंभव गृह जनपद में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं, जिससे उन्हें किसी भी तरह के आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े. इसके अलावा निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था को तत्काल लागू किया. उन्होंने बताया कि पांचवें और अंतिम प्रस्ताव में देश में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु को 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष किया जाए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय में बंद चल रहे छात्र संघ चुनाव को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है.