बरेली: यूपी के बरेली की मांझा फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में जब मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक ब्लास्ट हो गया. इसमें फैक्ट्री मालिक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय फैक्ट्री में मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था.
बरेली के थाना किला के बानखाने में सुबह जोरदार धमाका हुआ. लोग समझें कि किसी के घर में गैस सिलेंडर फटा है. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की मांझे के कारखाने मे गंधक पोटाश और शीशे के मिश्रण से मांझा तैयार किया जा रहा था.
तभी अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया. हादसे में कारखाना मालिक अतीक रजा और दो मजदूर सरताज व फैजान की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना भयानक था कि फक्ट्री मालिक अतीक रजा का हाथ उड़कर दूर जा गिरा.
घटना स्थल पर पहुंचे सीओ संदीप कुमार ने बताया कि किसी के घर में गैस सिलेंडर फटने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि फैक्ट्री में मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था, तभी जोरदार ब्लास्ट हो गया. इसमें फैक्ट्री मालिक अतीक रजा और साथ काम कर रहे 2 नौकरों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी में शराब के शौकीनों की मौज; अब रेलवे स्टेशनों पर भी टकरा सकेंगे जाम से जाम, योगी सरकार ने दी मंजूरी