मथुरा:लोकसभा चुनावों लेकर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ हुए राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal President Jayant Chaudhary) रविवार को मथुरा में रविवार को पार्टी दफ्तर पहुंचे. यहां उन्होंने बंद कमरे में पार्टी के 20 विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बातचीत की.
नौजवानों की समस्याएं दूर करेंगे: इस बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी ही शामिल हुए थे. बैठक के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. सभी चीजें सकारात्मक होंगी. 10 वर्ष से हम लोग विपक्ष में थे और लोगों के मुद्दों को निरंतर उठा रहे थे. बीजेपी को समर्थन देने के बाद संसद में जनता की समस्याएं हल होंगी.
मथुरा पार्टी दफ्तर में हुई गुप्त बैठक: राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों के साथ जयंत चौधरी ने मथुरा पार्टी दफ्तर में गुप्त मीटिंग (RLD MLA Secret Meeting in Mathura) की. इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोक दल के 9 विधायक और एक राजस्थान के भरतपुर जिले से जीते हुए विधायक शामिल हुए. थाना भवन से विधायक अशरफ अली, शामली से प्रसन्न चौधरी, बुढ़ाना से राजपाल बालियां, पोकरा जी से अनिल कुमार, मीरपुर से चंदन चौहान, गुलाम मोहम्मद, छपरौली से अजय कुमार, सादाबाद से प्रदीप चौधरी, खतौली से मदन भैया, राजस्थान के भरतपुर से विधायक सुभाष गर्ग बैठक में शामिल हुए.