अलीगढ़: महानगर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के लक्षिमपुर में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही की पत्नी का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने महिला के पति पर बच्चे न होने पर शराब पीकर मारपीट करके हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के लक्षिमपुर में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में यूपी पुलिस के सिपाही मनोज कुमार की पत्नी रेखा (40) का शव घर में पड़ा मिला. बुलंदशहर निवासी रेखा की शादी 18 वर्ष पूर्व लक्षिमपुर निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी. मायकेवालों का आरोप है कि रेखा के बच्चे नहीं थे. इसके चलते ससुरालीजन रेखा को रोज प्रताड़ित करते थे. मायके पक्ष के लोगों ने बच्चे न होने पर शराब पीकर रेखा के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. मायके पक्ष का आरोप है कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल पति ने बच्चे न होने के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या की है.
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रेखा के भाई देवेंद्र का कहना है कि वह बुलंदशहर के रहने वाले हैं. रेखा उनकी सगी बहन है. रेखा की शादी अलीगढ़ लक्षिमपुर में की थी. पति पिछले तीन-चार साल से शराब पीकर परेशान कर रहे थे और धमकी देते थे कि मैं तुझे मार दूंगा. रेखा का पति मनोज कुमार एटा जनपद में तैनात है.
घटना की सूचना हम लोगों को फोन पर मिली थी. मौके पर पहुंचे तो रेखा की डेड बॉडी कमरे में पड़ी हुई मिली. शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. सीओ राजीव द्विवेदी कहना है कि महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.