ETV Bharat / state

बजट 2025; लेदर सेक्टर में मिलेंगी 22 लाख नौकरियां, टेनरियों के आएंगे अच्छे दिन - UNION BUDGET 2025

बजट 2025-26 में क्रस्ट लेदर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य कर दी गई है. वेट ब्लू लेदर पर लागू 10 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी भी खत्म है.

बजट 2025-26 से लेदर सेक्टर के कारोबारी खुश.
बजट 2025-26 से लेदर सेक्टर के कारोबारी खुश. (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 10:11 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 10:17 PM IST

कानपुर: केंद्रीय बजट से अब कानपुर की लगभग 400 टेनरियों के अच्छे दिन आ जाएंगे. चमड़ा कारोबारियों ने बजट को रोजगार और विकासपरक बताया है. कारोबारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट 2025-2026 में लेदर सेक्टर का बहुत ध्यान रखा है. सबसे बड़ी बात है कि जिस क्रस्ट लेदर का बहुत अधिक उपयोग उत्पादों को बनाने में किया जाता है, उस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है. पिछले बजट में इस ड्यूटी को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत पर लाया गया था.

बजट से लेदर इंडस्ट्री को मिलने वाले लाभ को लेकर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने कहा कि केंद्र ने अब तक का सबसे बेहतरीन बजट जारी किया है. इस बजट के बाद बंद टेनरियों में फिर से काम शुरू हो सकेगा. वेट ब्लू लेदर पर इम्पोर्ट ड्यूटी 10 प्रतिशत घटा दी गई है. ऐसे में देश के अंदर गाय के चमड़े को खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

कारोबारी दुनिया के अन्य देशों से वेट ब्लू लेदर मंगाकर उससे उत्पाद तैयार कर सकेंगे और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन का कहना है कि बजट से सभी चमड़ा कारोबारी बेहद खुश हैं. हालांकि, सीएलई की ओर से जो क्रस्ट और फिनिस्ड लेदर पर इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाने की मांग की गई थी, वह अभी पूरी नहीं हुई. बहरहाल उससे कारोबारियों को नुकसान भी नहीं होगा.


पांच साल में आएंगी 22 लाख नौकरियां, 1.1 लाख करोड़ रुपये का निर्यात : सीएलई के चेयरमैन आरके जालान ने कहा कि पांच साल में सीएलई के लक्ष्य के मुताबिक लेदर सेक्टर में 22 लाख नौकरियां आएंगी. साथ ही देश का निर्यात लक्ष्य 1.1 लाख करोड़ रुपये का है. इसी तरह चार लाख करोड़ रुपये के कारोबार का टर्नओवर रहेगा.


यह भी पढ़ें : BUDGET 2025; उत्तर प्रदेश के लिए कितना खास है आम बजट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट से जानें - BUDGET 2025

यह भी पढ़ें : बजट 2025; एक्सपर्ट बोले- युवा, शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित बजट - BUDGET 2025

कानपुर: केंद्रीय बजट से अब कानपुर की लगभग 400 टेनरियों के अच्छे दिन आ जाएंगे. चमड़ा कारोबारियों ने बजट को रोजगार और विकासपरक बताया है. कारोबारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट 2025-2026 में लेदर सेक्टर का बहुत ध्यान रखा है. सबसे बड़ी बात है कि जिस क्रस्ट लेदर का बहुत अधिक उपयोग उत्पादों को बनाने में किया जाता है, उस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है. पिछले बजट में इस ड्यूटी को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत पर लाया गया था.

बजट से लेदर इंडस्ट्री को मिलने वाले लाभ को लेकर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने कहा कि केंद्र ने अब तक का सबसे बेहतरीन बजट जारी किया है. इस बजट के बाद बंद टेनरियों में फिर से काम शुरू हो सकेगा. वेट ब्लू लेदर पर इम्पोर्ट ड्यूटी 10 प्रतिशत घटा दी गई है. ऐसे में देश के अंदर गाय के चमड़े को खरीदने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

कारोबारी दुनिया के अन्य देशों से वेट ब्लू लेदर मंगाकर उससे उत्पाद तैयार कर सकेंगे और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. सीएलई के पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन का कहना है कि बजट से सभी चमड़ा कारोबारी बेहद खुश हैं. हालांकि, सीएलई की ओर से जो क्रस्ट और फिनिस्ड लेदर पर इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाने की मांग की गई थी, वह अभी पूरी नहीं हुई. बहरहाल उससे कारोबारियों को नुकसान भी नहीं होगा.


पांच साल में आएंगी 22 लाख नौकरियां, 1.1 लाख करोड़ रुपये का निर्यात : सीएलई के चेयरमैन आरके जालान ने कहा कि पांच साल में सीएलई के लक्ष्य के मुताबिक लेदर सेक्टर में 22 लाख नौकरियां आएंगी. साथ ही देश का निर्यात लक्ष्य 1.1 लाख करोड़ रुपये का है. इसी तरह चार लाख करोड़ रुपये के कारोबार का टर्नओवर रहेगा.


यह भी पढ़ें : BUDGET 2025; उत्तर प्रदेश के लिए कितना खास है आम बजट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट से जानें - BUDGET 2025

यह भी पढ़ें : बजट 2025; एक्सपर्ट बोले- युवा, शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित बजट - BUDGET 2025

Last Updated : Feb 1, 2025, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.