लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश कार्यालय पर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने पार्टी पदाधिकारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी चरण सिंह की आत्म शान्ति और लोक कल्याण के लिए हवन पूजन कर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इसके बाद विधान भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मार्ल्यापण किया. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान समारोह में भाग लिया.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुये प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि नूरपुर की धरती पर जन्मे किसान मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह एकमात्र किसानों के हमदर्द और शुभचिंतक थे. जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में किसान हितों की रक्षा के लिए अपने संकल्प का निर्वाह किया.
चौधरी साहब की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्येक कार्यकर्ता को चौधरी चरण सिंह की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए. यही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह का प्रत्येक कदम खेतों की मेड़ पर और किसान के हित में होता था. किसान को उसकी पहचान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तरफ से ही दी गई.