संभल: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में हजरत नगर गढ़ी इलाके में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बड़े नेता राहुल जी ऑल मोस्ट पीएम है. यूपी वाले हमारे भ्राता (अखिलेश यादव) की कुर्सी चली गई, लेकिन उन्हें एहसास नहीं हुआ कि कुर्सी न आज है और न कल मिलेगी.
जयंत चौधरी ने दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि वह यहां से सांसद थे और अनुभवी राजनीतिक थे, मैं उन्हें मंच से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. चौधरी ने चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कुटीर उद्योग की वकालत करते थे. किसानों को मालिकाना हक दिलाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू से भिड़ सकते थे. हर जाति और देश के हर कोने का व्यक्ति चौधरी साहब को अपना मानता था. लोग कहते थे चौधरी साहब कुछ कह रहे हैं तो सही कह रहे होंगे. चौधरी साहब की इमानदारी आपके साथ थी, चाहे उन्हें राजनीतिक नुकसान न हो जाए. वह समाज, देश, किसान और गरीब का अहित नहीं होने देते थे.
जयंत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जानते हैं कि गरीबी क्या होती है, वह तो इस बात को सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं. भाजपा सरकार कोशिश कर रही कि गरीबी दूर की जाए. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी जानता है कि इतना आसान नहीं है, जो विपक्ष के लोग कह रहे हैं. 10 साल के कार्यकाल को आपने देखा है. जयंत चौधरी ने कहा कि 'मैं रालोद की ओर से कह रहा हूं. हम लोग विपक्ष में रहे तो विपक्ष था. लेकिन आज कहीं विपक्ष नहीं है.