उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ऑल मोस्ट पीएम, यूपी वाले भैया की कुर्सी चली गई लेकिन उन्हें एहसास तक नहीं: जयंत चौधरी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख संभल में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. इसके साथ ही लोगों को चौधरी चरण सिंह की याद दिलाई.

संभल में जनसभा को संबोधित करते जयंत चौधरी.
संभल में जनसभा को संबोधित करते जयंत चौधरी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 6:34 PM IST

संभल: रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में हजरत नगर गढ़ी इलाके में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बड़े नेता राहुल जी ऑल मोस्ट पीएम है. यूपी वाले हमारे भ्राता (अखिलेश यादव) की कुर्सी चली गई, लेकिन उन्हें एहसास नहीं हुआ कि कुर्सी न आज है और न कल मिलेगी.

जयंत चौधरी ने दिवंगत सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर कहा कि वह यहां से सांसद थे और अनुभवी राजनीतिक थे, मैं उन्हें मंच से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. चौधरी ने चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कुटीर उद्योग की वकालत करते थे. किसानों को मालिकाना हक दिलाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू से भिड़ सकते थे. हर जाति और देश के हर कोने का व्यक्ति चौधरी साहब को अपना मानता था. लोग कहते थे चौधरी साहब कुछ कह रहे हैं तो सही कह रहे होंगे. चौधरी साहब की इमानदारी आपके साथ थी, चाहे उन्हें राजनीतिक नुकसान न हो जाए. वह समाज, देश, किसान और गरीब का अहित नहीं होने देते थे.

जयंत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जानते हैं कि गरीबी क्या होती है, वह तो इस बात को सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं. भाजपा सरकार कोशिश कर रही कि गरीबी दूर की जाए. उन्होंने कहा कि गरीब आदमी जानता है कि इतना आसान नहीं है, जो विपक्ष के लोग कह रहे हैं. 10 साल के कार्यकाल को आपने देखा है. जयंत चौधरी ने कहा कि 'मैं रालोद की ओर से कह रहा हूं. हम लोग विपक्ष में रहे तो विपक्ष था. लेकिन आज कहीं विपक्ष नहीं है.

जयंत चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के इर्द-गिर्द जो लोग हैं, उन्होंने वही वातावरण बना रखा है भैया आ गए भैया आ गए. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है, वह समय दोबारा नहीं आने वाला है, लोग जागरुक हो गए हैं. अपने हक के लिए लड़ाई लड़ना जानते हैं. आपस के झगड़ों से ऊपर उठ चुके हैं.

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि आप 10 साल और 7 साल के सरकार को देख चुके हैं. हम विपक्ष में थे, लाठी खाई और संघर्ष किया. चौधरी अजीत सिंह भी 2005 में यहां सभा करके गए थे. मेरा यहीं से लगाव है और हमारा प्रिय जिला संभल है. यह चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि है. वहीं, जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि सभी पॉलिटिकल पंडित हैं. लेकिन मैं नहीं हूं. तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनेगी. राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, यह उनका निर्णय है. मैं उसकी आलोचना नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें-जयंत चौधरी ने हाथरस में संविधान से छेड़छाड़ नहीं होने की दी गारंटी, कांग्रेस पर कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details