झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राजद करेगा इंडिया गठबंधन में सम्मानजनक समझौता, सीट संख्या का सवाल टाल गए जयप्रकाश नारायण - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

RJD in Jharkhand. आरजेडी इंडिया गठबंधन में रहकर ही झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के कहना है कि सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता होगा, जिस पर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फैसला करेंगे.

RJD in Jharkhand
झारखंड आरजेडी प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 5:36 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रदेश राजद सम्मानजनक समझौता के साथ इंडिया गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगा. यह कहना है झारखंड राजद प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव का. वह इस सवाल को टाल गये कि राजद कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने सीटों की सूची दी है. उनका काम है उस लिस्ट को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तक पहुंचाना.

झारखंड आरजेडी प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव (ईटीवी भारत)

हालांकि प्रदेश राजद नेताओं ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए रिपोर्ट दिया है. सीटों की संख्या को लेकर बैकफुट का कारण पूछने पर प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सम्मानजनक समझौता में बहुत कुछ होता है. इसी दौरान प्रभारी ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे. उनसे यहां तक पूछा गया कि क्या झारखंड में भाजपा को हराने के लिए झारखंड में राजद अपनी कुर्बानी देता रहेगा. इसके बावजूद उन्होंने सीट संख्या पर कुछ नहीं कहा. वह इस सवाल को भी टाल गये कि झारखंड में राजद किन किन विधानसभा सीटों पर खुद को मजबूत मानता है.

राजद प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने इस दौरान भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा का ग्राफ गिरने लगा है. लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया था लेकिन पार्टी कहां आ गई. उनकी पहली प्राथमिकता है भाजपा को हराना. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ राय मशविरा और संवाद करने आए थे. सबके सुझाव मिल गये हैं. सुझावों और भावनाओं से पार्टी सुप्रीमो को अवगत करा दिया जाएगा. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बहुत जल्द पलामू मे पार्टी का सम्मेलन होगा.

आपको बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने महागठबंधन बनाया था. उस चुनाव में झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 07 सीटें मिली थी. इसबार गठबंधन में भाकपा माले भी शामिल है. जाहिर है कि सीटों की संख्या बदलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details