पटना: लोकसभा चुनाव 2024 मेंआरजेडी ने वैसे तो 4 सीटों पर जीत हासिल की है लेकिन परिणाम उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा. ऐसे में अब पार्टी के भीतर इसकी वजहों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल आज से दो दिवसीय समीक्षा बैठक करेगी. आरजेडी चीफ लालू यादव की अगुवाई में तमाम नेता चुनाव परिणाम पर मंथन करेंगे. इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी सहित सभी सांसद और 2024 लोकसभा के उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे.
आरजेडी की दो दिवसीय समीक्षा बैठक: राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षात्मक बैठक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर बुलाई गई है. इस बैठक में 2024 चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा की जाएगी. लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी का दावा था कि बिहार की 30 से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी लेकिन चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं हुआ. इंडिया गठबंधन के खाते में सिर्फ 9 सीटें आईं, जबकि आरजेडी मात्र 4 सीटों पर ही जीत पाया.
चुनाव में हार के कारणों पर मंथन:राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर समीक्षा की जाएगी. ये समझने की कोशिश होगी कि आखिर पूरी मेहनत करने के बावजूद आशा के अनुरूप सफलता क्यों नहीं मिला? सिर्फ चार सीटों पर ही क्यों कामयाबी मिल सकी. सभी हारे हुए प्रत्याशियों से भी फीडबैक लिया जाएगा. इंडिया गठबंधन में किस तरीके से आपसी तालमेल या कोऑर्डिनेशन बरकरार रहे, इस पर भी चर्चा होगी.