पटना:बिहार विधानसभा चुनावसे पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है. पार्टी अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचेगी, क्योंकि उनके नेताओं को लगता है कि ऐसा करने से नुकसान होता है. आरजेडी ने बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऐसा बोलते दिख रहे हैं.
सम्राट चौधरी को लेकर आरजेडी का दावा:आरजेडी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे के बाद बीजेपी के केंद्रीय और राज्यस्तर के नेताओं के साथ बैठक के दौरान सम्राट चौधरी ने माना है कि हमें तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचना होगा, क्योंकि ऐसा करने से हमलोगों को ही नुकसान होता है. वीडियो में उपमुख्यमंत्री अपने नेताओं से ये भी कहते दिख रहे हैं कि हमें तेजस्वी की बजाय आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर हमला करना चाहिए.
'तेजस्वी पर बोलने से नुकसान होता है..':आरजेडी के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बीजेपी नेताओं का कह रहे हैं,'तेजस्वी यादव पर बोलने से हमसब को नुकसान होता है और लालू यादव पर बोलने से फायदा होता है. इसलिए हमलोगों को लालू यादव पर बोलना है.'
'गिरिराज सिंह ने मांगी माफी':वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने अपने वीडियो के माध्यम से ये भी दावा किया है कि बीजेपी की इसी बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलने पर माफी भी मांगी है, क्योंकि उनको भी लगता है कि ऐसा करने से जनता के बीच हमें ही नुकसान पहुंचता है.
आरजेडी प्रवक्ता का जोरदार हमला:इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभी से हलक सूख रहा है? फ्री में हम एडवाइस दे रहे हैं. अभी से ही चुनाव के बाद झोला उठाकर चलने की तैयारी शुरू कर दीजिए. कुर्सी के लिए बिहार को बर्बाद करने वाले भाजपा-जदयू को जनता जड़ से उखाड़कर फेंक देगी, बस कुछ ही महीनों की बात है.'