बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नौटंकी करते हैं, किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री घोषित करें', संतोष सुमन का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला - Santosh Suman - SANTOSH SUMAN

RJD Protest In Bihar: बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने आरजेडी के रविवार को किए जाने वाले धरना को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौटंकी कर रहे हैं. दलित प्रेम के नाम पर लोगों को भ्रम में डालना चाहते हैं.तेजस्वी यादव को अगर इतना ही दलित प्रेम है तो वह अपनी पार्टी की तरफ से किसी दलित का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं घोषित करते हैं.

मंत्री संतोष सुमन
मंत्री संतोष सुमन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 1:08 PM IST

मंत्री संतोष सुमन का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)

पटना: बिहार में जातीय गणना के बाद बढ़े आरक्षण कोटा को फिर से लागू करने और इसे नौवीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल रविवार को पूरे प्रदेश में धरना का आयोजन कर रही है. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमनने कहा कि तेजस्वी यादव नौटंकी कर रहे हैं.

'नौटंकी कर रहे तेजस्वी': संतोष सुमन ने कहा कि यह धरना नौटंकी के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों के लिए काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव सत्ता के लिए दलित प्रेम का ढोंग रच रहे हैं.

"तेजस्वी यादव को अगर इतना ही दलित प्रेम है तो वह अपनी पार्टी की तरफ से किसी दलित का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं घोषित करते हैं या अपनी पार्टी में किसी दलित को बड़ा पद क्यों नहीं देते हैं? जब उपमुख्यमंत्री बनने का बारी आती है तो खुद वह और उनके परिवार के लोग पद ग्रहण करने लगते हैं. जब राजनीति करने की बारी आती है तो दलित के नाम पर राजनीति करते हैं."-संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

'राजनीति के लिए दलित प्रेम': उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ राजनीति के लिए दलित प्रेम दिखाते हैं. यह उनका छलावा है, यह बिहार के दलित भी जानते हैं. सिर्फ नौटंकी करेंगे इसके अलावा इन्हें कुछ भी करने नहीं आता है. कभी भी समाज के पिछड़े अति पिछड़े और दलितों के कल्याण के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया है और ना ही आगे कुछ करने का इरादा है.

चिराग की पार्टी में टूट को लेकर क्या बोले संतोष:वोट लेने के लिए वह इस तरह का नौटंकी कर रहे हैं, लेकिन इससे बिहार में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. संतोष सुमन से जब सवाल किया गया कि चिराग पासवान की पार्टी में बड़ी टूट हो रही है, राजद के लोग इस बात को कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

'एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत': साथ ही संतोष सुमन ने कहा कि राजद के लोग भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. भारतीय जनता पार्टी चिराग की पार्टी को तोड़ रही है तो क्या पहले अपडेट राजद के ही लोगों को मिलता है. क्या राजद के लोगों के पास मुद्दा नहीं है. इसीलिए कभी कहते हैं कि चिराग पासवान की पार्टी को भाजपा तोड़ रही है तो कभी कहते हैं कि एनडीए गठबंधन में भारी टूट हो रही है.

ये भी पढ़ें-'जाति आधारित गणना पूरे देश में हो', आर-पार की लड़ाई में RJD, 1 सितंबर को पूरे बिहार में धरना - Caste Census In India

ABOUT THE AUTHOR

...view details