बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चौकन्ना रहना, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है', लालू ने किया INDIA गठबंधन की जीत का दावा - Lalu Yadav - LALU YADAV

Lok Sabha Election Results 2024: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट आने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मतगणना के दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं से चौकन्ना रहने की अपील की है.

Lalu Yadav
लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 6:02 PM IST

पटना: मंगलवार यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणामआएगा. एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि 295 सीटों के साथ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने अपने समर्थकों से मतगणना के दिन मतगणना स्थल को अंतिम घोषणा तक नहीं छोड़ने का आह्वान किया है.

क्या लिखा है लालू ने?:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'साथियों, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है. जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे, जिससे कि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए.'

'इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी':लालू यादव ने आगे लिखा, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके. तो साथियों होशियार रहना है , चौकन्ना रहना है. एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है. बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है. इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है. सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें:आपको बताएं कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सभी चरणों में वहां पर वोट डाले गए थे. महागठबंधन से आरजेडी ने 23, कांग्रेस ने 9, वीआईपी ने 3 और वाम दलों ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं एनडीए से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपीआर ने 5 और हम और आरएलएम ने 1-1 सीट पर चुनाव लड़ा है.

ये भी पढ़ें:

'4 जून को सत्ता से बाहर हो जाएगा NDA', पटना में मतदान के बाद तेजस्वी का बड़ा दावा - Tejashwi Yadav cast vote

INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो राहुल पीएम, तेजस्वी गृह मंत्री, केजरीवाल वित्त मंत्री ! - INDIA decides cabinet

ABOUT THE AUTHOR

...view details