पटना: मंगलवार यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणामआएगा. एग्जिट पोल के मुताबिक तीसरी बार भी एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि 295 सीटों के साथ देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने अपने समर्थकों से मतगणना के दिन मतगणना स्थल को अंतिम घोषणा तक नहीं छोड़ने का आह्वान किया है.
क्या लिखा है लालू ने?:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'साथियों, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहिम हमने शुरू की थी, उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है. जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है. इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे, जिससे कि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए.'
'इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी':लालू यादव ने आगे लिखा, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके. तो साथियों होशियार रहना है , चौकन्ना रहना है. एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है. बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है. इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है. सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे.