पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजरबिहार चुनाव पर है. बीजेपी समेत एनडीए के तमाम नेताओं का दावा है कि बिहार में भी हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमलोगों के रहते ऐसा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली का असर बिहार चुनाव पर नहीं होगा.
दिल्ली चुनाव का बिहार पर असर पड़ेगा?:पत्रकारों ने जब पटना में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी बोल रही है कि दिल्ली चुनाव का बिहार विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ेगा, आपको क्या लगता है? इस सवाल पर लालू ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बिहार में दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
'हमारे रहते बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी': वहीं, जब पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी बोल रही है कि दिल्ली के बाद बिहार में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, तब आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि कैसे बना लेगी. उन्होंने कहा कि हमलोगों के रहते हुए बीजेपी बिहार में कैसे सरकार बना लेगी? भाजपा को जनता पहचान चुकी है, इसलिए वैसा नहीं होने वाला है.
"दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में कैसे सरकार बना लेगी. हमलोगों के रहते हुए कैसे बीजेपी यहां सरकार बना लेगी. भाजपा को लोग जान गए हैं."-लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
जेडीयू का लालू पर पलटवार:वहीं, लालू यादव के बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि 2010 में आरजेडी की कितनी दुर्गति हुई थी. उन्होंने कहा कि एनडीए ने 2025 में 225 का लक्ष्य रखा है और 2025 से 2030 फिर से नीतीश, यह बिहार की जनता की मनोदशा है.
"लालू प्रसाद यादव जी आपके पुत्र ने राजनीति में आपको अयोग्य घोषित कर दिया है. अब उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं, आप महुआ बाग का मकान बनाईये, कहां राजनीति में पड़े हैं. इतिहास गवाह है 2010 में आपकी पार्टी की कैसी दुर्गति हुई थी. एक बार फिर 2025 में आरजेडी का वही हाल होगा और एनडीए 225 सीट जीतकर नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगा."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत: हालिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत हुई है. बीजेपी 26 साल बाद सरकार बनाने जा रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं लगातार तीसरे चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला. बिहार की दो पार्टी जेडीयू ने बुराड़ी और एलजेपीआर ने देवली सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों को करारी हार का सामना करना पड़ा.