बिहार

bihar

ETV Bharat / state

' गिरिराज सिंह को छपास का रोग लग गया है' बोलीं मीसा भारती- 'बिहार को क्या दिये?' - MISA BHARTI

गिरिराज सिंह पर लालू की बड़ी बेटी व राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें छपास की बीमारी हो गई है.

Misa Bharti
गिरिराज सिंह पर मीसा भारती का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 12:40 PM IST

पटना:सांसद बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज छठ घाट का निरीक्षण करने पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती पहुंची. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि नए मंत्री जी को छपास की बीमारी लग गई है.

गिरिराज सिंह पर मीसा का हमला: मीसा भारती ने गिरिराज सिंह से सवाल करते हुए कहा कि केंद्र में कपड़ा मंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया. बिहार का भागलपुर हो या मोतिहारी इलाके में कितने फैक्ट्री और कुटीर उद्योग लगवाने का काम किया यह तो बताइए. मीसा भारती यही नहीं रुकी गिरिराज सिंह के द्वारा हिंदू खतरे वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र में इनकी सरकार है.

पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती (ETV Bharat)

"हम पाकिस्तान में नहीं भारत में रह रहे हैं. कौन खतरा में है? यह तो बताएं. किस से डर लग रहा है अपने ही प्रधानमंत्री से या देश की जनता से."- मीसा भारती, पाटलिपुत्र सांसद

सीएम नीतीश के छठ घाट निरीक्षण पर मीसा का तंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार छठ घाट के निरीक्षण पर मीसा भारती ने हमला करते हुए कहा कि जब सूबे मे बाढ़ आता है तो वे हवाई मार्ग और छठ घाट का निरीक्षण जल मार्ग से करते हैं. लोगों की समस्या नहीं सुनते ना ही मीडिया से तैयारी की बात करते हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार छठ घाट का स्टीमर से जायजा लेने पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से हम लोग छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं, वैसे नीतीश कुमार जी नहीं करते हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश अपने घाट निरीक्षण के दौरान ना तो वार्ड पार्षद ना ही लोगों से मुलाकात करते हैं. उनकी समस्या नहीं सुनते हैं. वे केवल जल मार्ग और हवाई मार्ग से निरीक्षण करते हैं और चले जाते हैं. उन्हें क्या पता है कि क्या दिक्कतें होती हैं. बैठक करते हैं क्या कुछ कहते हैं या करते हैं वे कभी किसी को बताना मुनासिब नहीं समझते."-मीसा भारती, पाटलिपुत्र सांसद

ये भी पढ़ें

'जीतन राम की बहू नहीं है दीपा मांझी, किसी और परिवार की होंगी'- परिवारवाद पर मीसा भारती का तंज

BJP को फायदा पहुंचाने के लिए बना रहे पार्टी, बोलीं मीसा भारती- 'प्रशांत किशोर हैं भाजपा की बी टीम' - Misa Bharti

ABOUT THE AUTHOR

...view details