पटना:सांसद बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज छठ घाट का निरीक्षण करने पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती पहुंची. इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि नए मंत्री जी को छपास की बीमारी लग गई है.
गिरिराज सिंह पर मीसा का हमला: मीसा भारती ने गिरिराज सिंह से सवाल करते हुए कहा कि केंद्र में कपड़ा मंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं किया. बिहार का भागलपुर हो या मोतिहारी इलाके में कितने फैक्ट्री और कुटीर उद्योग लगवाने का काम किया यह तो बताइए. मीसा भारती यही नहीं रुकी गिरिराज सिंह के द्वारा हिंदू खतरे वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र में इनकी सरकार है.
"हम पाकिस्तान में नहीं भारत में रह रहे हैं. कौन खतरा में है? यह तो बताएं. किस से डर लग रहा है अपने ही प्रधानमंत्री से या देश की जनता से."- मीसा भारती, पाटलिपुत्र सांसद
सीएम नीतीश के छठ घाट निरीक्षण पर मीसा का तंज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार छठ घाट के निरीक्षण पर मीसा भारती ने हमला करते हुए कहा कि जब सूबे मे बाढ़ आता है तो वे हवाई मार्ग और छठ घाट का निरीक्षण जल मार्ग से करते हैं. लोगों की समस्या नहीं सुनते ना ही मीडिया से तैयारी की बात करते हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार छठ घाट का स्टीमर से जायजा लेने पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से हम लोग छठ घाटों का निरीक्षण करते हैं, वैसे नीतीश कुमार जी नहीं करते हैं.