सिवानःबिहार के सिवान में एक बार फिर शराबंबदी पर सवाल उठा है. ये सवाल विपक्षी पार्टी राजद के एमएलसी विनोद जायसवाल ने उठाया है, उन्होंने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. जब से ये कानून लागू हुआ है, तब से लेकर आज तक प्रदेश में शराब तो बंद नहीं हुई, बल्कि सरकार को राजस्व का घाटा जरूर हुआ.
"जब से शराबबंदी लागू हुई है तब से हजारों करोड़ रुपये बिहार सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है. इसलिए इस शराबबंदी को तत्काल खत्म कर बिहार में शराब खोल देना चाहिए.बिहार के हित मे शराबबंदी खत्म होनी चाहिए"- विनोद जायसवाल, एमएलसी, आरजेडी
'20 हजार करोड़ का हो रहा नुकसान': एमएलसी विनोद जायसवाल ने कहा कि बिहार का कुल राजस्व 53 हजार करोड़ है और 20 हजार करोड़ का नुकसान सिर्फ शराबबंदी से हो रहा है. बिहार एक गरीब राज्य है, इतना बड़ा झटका नहीं सह सकता है. उन्होंने कहा कि यूपी और गुजरात की बराबरी बिहार नहीं कर सकता है, क्योंकि उन सरकारों के आय का स्रोत जितना एक विभाग से है, उतना पूरे बिहार का स्रोत है. सभी पार्टियां चाहती हैं शराबबंदी खत्म हो.