पटना: राजद विधायक आरजेडी विधायक रीतलाल यादवके भाई पिंकू यादव ने दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. पिंकू यादव पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे थे. दानापुर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
RJD MLa रीतलाल के भाई पिंकू यादव का सरेंडर: दरअसल, राजधानी पटना के दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र में एम्स के सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमले मामले में दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के ठिकानों पर पुलिस ने बीते रात छापेमारी की है. यह छापेमारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई. आज पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही थी तभी सरेंडर कर दिया.
छापेमारी में तीन बंदूक और 11 लाख कैश बरामद:बताया जाता है किछापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन बंदूक मिला है. जिसका कोई लाइसेंस नहीं मिलने के कारण उसे जब्त कर लिया गया. वहीं मौके से 11 लाख रुपए से अधिक नगद, नोट गिनने की मशीन, कई पुराने स्टाम्प, कई जमीन के पुराने कागजात इसके साथ ही बहुत सारे फाइनेंशियल लेन देन के डॉक्यूमेंट बरामद किए गए. वही पुलिस को मौके से वहां कई और संदिग्ध सामान बरामद किया है.
AIIMS के ऑफिसर पर करवाया था हमला:रीतलाल के भाई पिंकू यादव पर आरोप है कि उसने 22 अगस्त 2024 को पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करवाया था. इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस उसे खोज रही थी. आज पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही थी तभी सरेंडर कर दिया.