पटना : बिहार सरकार ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से 'बिहार बिजनेस कनेक्ट' का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में देशभर के उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है, जहां दो दिनों तक विभिन्न उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
राजधानी पटना में उद्योगपतियों का जमावड़ा : बिहार सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से उद्योगपतियों को राज्य में आकर निवेश करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है. इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि इस कार्यक्रम से बिहार में बड़े निवेश होंगे, जो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे.
बदलते बिहार की तस्वीर से उद्योगपतियों को अवगत कराना : इस आयोजन में बिहार सरकार ने उद्योगपतियों को राज्य के बदलते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास की दिशा से परिचित कराने का निर्णय लिया है. राज्य की उन्नति और संभावनाओं को दर्शाने के लिए बाहर से आए हुए प्रतिनिधियों को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा भी कराया जाएगा.
"उद्योग विभाग ने बिहार की जो पॉलिसी है उसको देश के सामने लाया. इसी का परिणाम है कि कोई भी निवेशक अगर बिहार में निवेश करना चाहते हैं तो बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ हरेक ढंग से तैयार है. हमारे बिहार बिजनेस कनेक्ट के आयोजन में देश के विभिन्न हिस्से से लोग आए हैं. कार्यक्रम के समापन तक बड़ी संख्या में MoU साइन होंगे."- नीतीश कुमार, उद्योग मंत्री, बिहार
A letter of intent for approved projects for development of 4 star hotel , Resorts & wayside amenities distributed at Bihar Business Connect 2024 (A Global Investors summit Meet ) by Minister Tourism & Industries, Shri Nitish Mishra and Secretary Tourism, Shri Lokesh Kumar Singh.… pic.twitter.com/i6kuv1TA40
— Bihar Tourism (@TourismBiharGov) December 19, 2024
उद्योग मंत्री की सक्रिय भागीदारी और समाधान : उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा खुद इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं. वे उद्योगपतियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बिहार में निवेश के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता को एक प्रमुख आकर्षण बताया है.
बिहार राज्य गीत " मेरे भारत के कंठहार तुझको शत् - शत् वंदन बिहार" से "बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024" की शुरुआत।@samrat4bjp @VijayKrSinhaBih @mishranitish @BandanaPreyashi #BiharBusinessConnect2024 #BiharBusinessConnect pic.twitter.com/I5GOKjTd9v
— Department of Industries, Bihar (@IndustriesBihar) December 19, 2024
भविष्य में जमीन की उपलब्धता का भरोसा : उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग ने परिश्रम से नीतियों को देश के सामने लाया है, और इसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों से उद्योगपतियों ने बिहार में निवेश करने में रुचि दिखाई है. उन्होंने राज्य में जमीन की उपलब्धता को लेकर विश्वास जताया और बताया कि भविष्य में जमीन की कोई कमी नहीं होगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में एमओयू साइन होने की संभावना जताई जा रही है, जो बिहार के लिए अच्छे निवेश प्रस्ताव लाएंगे.
ये भी पढ़ें-