सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में गुरुवार को एक शव मिला. बोरे में बंद शव को गोलियों से छलनी किया गया था. बथनाहा थाना क्षेत्र के रानी पुल के समीप युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी : शव मिलने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बथनाहा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई.
''अकित कुमार, सूरज कुमार और आदित्य कुमार को मामले में गिरफ्तार किया गया है. तीनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों के आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है.''- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में युवक की हत्या : मृत युवक की पहचान सीतामढ़ी के नगर थाना के भैरोकोठी निवासी मुकेश झा के पुत्र शुभम झा के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
''मेरे भांजे को कुछ लोग शाम में बाइक पर बिठाकर ले गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. हमलोगों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी. इसी बीच बोरे में शव मिलने की खबर आयी. शुभम को पांच गोली मारी गई है.''- राकेश कुमार, मृतक के मामा
2 दिनों से लापता था युवक : बताया जा रहा है कि शुभम झा पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता था. जिसकी गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के पीछे जमीन विवाद को कारण बताया जा रहा है.
'पहले भी दी गई थी धमकी' : परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के कारण शुभम की हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता मुकेश झा का कहना है कि पूर्व में भी उन्हें धमकी दी गयी थी. पता नहीं था कि बेटे की हत्या कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
सीतामढ़ी में मुखिया की हत्या, पत्नी को भी मारी गोली
घर में सो रहे किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जमीन विवाद को बताया कारण