पटना:रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई तेज है. बीते दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की है. वहीं आज तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ जारी है. इसपर राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिसके साथ जनता है, उसका ईडी-सीबीआई कुछ नहीं बिगाड़ सकती है.
'भाजपा को लालू यादव से है डर': राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिक शक्ति से लड़ने वाले सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव हैं. भाजपा कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव से डर गई है, यही कारण है कि बार-बार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें परेशान कर रही है.
राजद विधायक ने लालू यादव की बीमारी का दिया हवाला: भाई वीरेंद्र ने कहा कि 'लालू प्रसाद यादव बीमार हैं. हाल में ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. कई तरह की दवा उन्हें समय-समय पर दी जाती है. बावजूद इसके, जिस तरह से ईडी कार्यालय में उन्हें 10 घंटे रखा गया और पूछताछ की गई. ये बिहार की जनता देख रही है. जनता जरूर जवाब देगी.
"बिहार की जनता ने देखा कि किस तरह से लालू यादव से घंटों पूछताछ की गई. इस तरह के कारनामा को लेकर चौक चौराहे पर भी चर्चा है. बिहार की जनता नीतीश कुमार और मोदी सरकार की थू-थू कर रही है. लेकिन यह लोग बेशर्म हैं, जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर यही जनता उन्हें ऐसे कारनामों का जवाब देने का काम करेगी."- भाई वीरेंद्र, राजद विधायक