बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की कुर्सी के पास पहुंचे भाई वीरेंद्र, विधानसभा अध्यक्ष हुए आग बबूला, दे डाली चेतावनी - RJD MLA BHAI VIRENDRA

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. आज विधानसभा में अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई.

बिहार विधानसभा में हंगामा.
बिहार विधानसभा में हंगामा. (सौ. बिहार विधानसभा)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 5:08 PM IST

पटना :बिहार विधानसभा में आज अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. राजद विधायक भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट के पास जाकर खड़ा हो गए. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भाई वीरेंद्र और राजद विधायकों को कड़ी चेतावनी दी. हालांकि बाद में भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की सीट पर बैठे नहीं थे, सचेत करने के लिए सिर्फ खड़ा हुए थे. लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ लिया है.

''हम मुख्यमंत्री की सीट पर बैठे नहीं थे, सिर्फ अलर्ट करने गए थे कि जिसे जहां स्थान मिला है, वहां बैठे. नहीं तो हम लोग भी मंत्री के स्थान पर जाकर बैठ जाएंगे.''-भाई वीरेंद्र, राजद विधायक

बिहार विधानसभा में हंगामा (सौ. बिहार विधानसभा)

'काफी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे' : वैसे जिस दौरान विधानसभा में यह हंगामा हुआ उसवक्त विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव काफी गुस्से में दिखे. विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र को कहा कि इसके काफी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

''यह तो साफ गुंडागर्दी है. बिहार की जनता देख रही है और 2025 में इसका जवाब देगी. यह किस तरह का आचरण है. इससे सदन की गरिमा प्रभावित होती है.''-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव (सौ. बिहार विधानसभा)

बागी विधायकों के सत्ता पक्ष की तरफ बैठने पर विवाद : दरअसल, मामला विधायकों के अपने स्थान पर बैठने का है. राजद के आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष से जानना चाहा कि जिन विधायकों का सीट तय है, वहां क्यों नहीं बैठते हैं. राजद, कांग्रेस के कई बागी विधायक जिसमें चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव, संगीता कुमारी, मुरारी गौतम सत्ता पक्ष की तरफ जाकर बैठ रहे हैं. इस पर क्या कार्रवाई हो रही है?

'विधानसभा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण' : यह मामला तूल पकड़ लिया. फिर क्या था, इसी के बाद भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट के पास जाकर खड़ा हो गये. जदयू के विधायक डॉ संजीव ने कहा कि इससे पहले इस तरह की घटना नहीं हुई. यह विधानसभा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

आरजेडी और जेडीयू नेताओं के बयान. (ETV Bharat)

''जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं. बीजेपी के लोग कुर्सी कब्जा करना चाहते हैं. आखिर विधायकों का जहां स्थान तय है वहां क्यों नहीं बैठ रहे हैं?''- मुकेश रोशन, राजद विधायक

राजद-कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की : राजद और कांग्रेस के बागी विधायकों पर जो सत्ता पक्ष की तरफ बैठते हैं, दोनों दलों की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए लिख कर दिया गया है. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी कारण आज यह स्थिति पैदा हुई है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

NDA सरकार बनने के बाद से बैठ रहे : बता दें कि राजद और कांग्रेस के बागी विधायक उस समय से सत्ता पक्ष की तरफ बैठ रहे हैं, जब नीतीश सरकार को एनडीए में आने के बाद सरकार को बहुमत सिद्ध करना था. वैसे इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी काफी बिफरे नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें :-

'RJD के बागी विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते स्पीकर?' सदन में सीटिंग अरेंजमेंट पर भड़के तेजस्वी यादव

बागी विधायक अपनी सीट पर क्यों नहीं बैठते? सीटिंग अरेंजमेंट पर सदन में RJD का हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details