पटना:बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में मारपीट की घटना पर अब सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्रीतेज प्रताप यादव ने इस्कॉन मंदिर प्रबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए मंदिर के अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है.
इस्कॉन मंदिर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय :इस्कॉन मंदिर की घटना को लेकरतेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'इस्कॉन मंदिर पटना की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. भक्तों की श्रद्धा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम मंदिर अध्यक्ष और उनके कुछ भक्तों के द्वारा किया गया है.'
'मेरे बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो..': उन्होंने आगे लिखा- 'मैंने पूर्व में भी मंदिर में चल रहे घिनौने कृत्य का खुलासा किया था जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है. पूर्व में मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती. नाबालिग बच्चों के साथ शोषण और यहां चल रहे काले कारनामे की एक लंबी लिस्ट है. जिसके आरोपित बने इस्कॉन पटना के अध्यक्ष हैं. कई लोगों का अब पर्दाफाश हो चुका है.'
''अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं इस पर लगातार आवाज उठाता रहूंगा. सरकार एवं इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग है कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए."-तेज प्रताप यादव, नेता, आरजेडी
वीडियो में पटना इस्कॉन के अध्यक्ष के देखने का दावा:तेज प्रताप यादव ने जिस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउट पर शेयर किया है. उस वीडियो के मुताबिक उसमें जिस शख्स को देखे जानें का दावा किया जा रहा है, वो पटना इस्कॉन के अध्यक्ष हैं. यह काफी पुराना वीडियो है. तेज प्रताप ने सरकार एवं इस्कान के गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग कि ऐसे घिनोने कृत्य करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
पीएम मोदी से लेकर कंगना रनौत तक को किया टैग :तेज प्रताप यादव ने इस ट्वीट को पीएम मोदी, बीजेपी और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भी टैग किया है. मतलब साफ है कि वह इसे राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश कर रहे हैं.