बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप ने दिया पारस को महागठबंधन में आने का ऑफर, कहा- 'हम तो सबसे पहले WELCOME करेंगे उनका'

Tej Pratap Yadav: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से दुखी पारस अब एनडीए से भी अलग हो चुके हैं. उधर, तेज प्रताप यादव की तरफ से उनको महागठबंधन में आने का ऑफर मिल चुका है.

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 2:31 PM IST

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: एनडीए से अलग होने के बाद पशुपति कुमार पारसकोतेज प्रताप यादव ने इंडिया अलायंस में आने का ऑफर दिया है. तेज प्रताप ने पारस के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उनको यह फैसला काफी पहले ही ले लेना चाहिए था. अगर वो हमारे साथ आएंगे तो सबसे पहले हम उनका स्वागत करेंगे.

तेजप्रताप ने इस्तीफे का किया स्वागत: तेज प्रताप यादव ने इस्तीफे के सवाल पर हमदर्दी जताई और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए में नाइंसाफी ही होती है. पशुपति कुमार पारस के साथ भी नाइंसाफी हुई. उनका यह फैसला काफी अच्छा है. उनकी भविष्यवाणी है कि 2025 में बीजेपी समाप्त हो जाएगी.

इंडिया गठबंधन में आने का दिया ऑफर:वहीं तेज प्रताप यादव ने पशुपति कुमार पारस को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि यदि वे उनके गठबंधन में आते हैं तो सभी लोग उनका स्वागत करेगें. उनके आने से गठबंधन को मजबूती मिलेगी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पॉजिटिव माहौल बनता जा रहा है. पशुपति कुमार पारस के गठबंधन में शामिल होने पर सबसे ज्यादा उनको खुशी होगी.

"एनडीए में नाइंसाफी ही होती है. अच्छा किया छोड़ दिया. उनको बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था. उनका यह डिसीजन बहुत अच्छा. अगर हमारे साथ आएंगे तो जरूर वेलकम करेंगे. सबसे पहले हम ही वेलकम करेंगे. मेरी भविष्यवाणी है कि भाजपा 2025 में खत्म हो रही है."-तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री

पशुपति के इंडिया गठबंधन में जाने के कयास:बता दें कि 5 सांसद होने के बावजूद भी एक भी सीट नहीं मिलने से दुखी RLJP प्रमुखने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पशुपति कुमार पारस ने पहले ही घोषणा कर दी थी, कि एनडीए के आखिरी फैसले का वह इंतजार करेंगे, इसके बाद उनका विकल्प खुला रहेगा. अब पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. तेज प्रताप यादव ने ऑफर भी दे दिया है. अब देखना है कि पशुपति कुमार पारस आगे की राजनीति को लेकर क्या फैसला लेते हैं.

ये भी पढ़ें:'हमारे साथ नाइंसाफी हुई है', RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें:चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'

ये भी पढ़ें:Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

ABOUT THE AUTHOR

...view details