बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद नेता के दिल में ख्याल आया, इस पार्टी में रहकर देश हित में नहीं कर सकते काम, फिर बीजेपी में हुए शामिल - RJD leader joins BJP - RJD LEADER JOINS BJP

Shambhu Prasad Gupta joins BJP मोतिहारी में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने राजद को बड़ा झटका दिया है. पूर्वी चम्पारण जिला के राजद के बड़े वैश्य नेता को पार्टी में शामिल कराया है. राजद के प्रदेश महासचिव शम्भू प्रसाद सहित दर्जनों वैश्य समाज के नेताओ को भाजपा को विधायक प्रमोद कुमार और पवन जायसवाल ने पार्टी में शामिल कराया है.

राजद नेता भाजपा में शामिल.
राजद नेता भाजपा में शामिल. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 10:58 PM IST

राजद नेता भाजपा में शामिल. (Etv Bharat)

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में मतदान होना है. चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा ने राजद को बड़ा झटका देते हुए पूर्वी चम्पारण जिला के राजद के बड़े वैश्य नेता को पार्टी में शामिल कराया है. राजद के प्रदेश महासचिव शम्भू प्रसाद सहित दर्जनों वैश्य समाज के नेताओ को भाजपा विधायक प्रमोद कुमार और पवन जायसवाल ने पार्टी में शामिल कराया है.

भाजपा में आस्था व्यक्त कीः बीजेपी में शामिल होने के बाद शंभू प्रसाद ने भाजपा में आस्था व्यक्त की. नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने और राधामोहन सिंह को पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से जीत दिलाने का संकल्प लिया. इस मौके पर वैश्य के नाराजगी की चर्चाओं को लेकर पवन जायसवाल ने कहा कि विपक्ष तो पहले भाजपा को वैश्य की पार्टी बताता था. भाजपा केवल वैश्य समाज की पार्टी नहीं है, राष्ट्रवाद से जुड़े लोग भाजपा को अपनी पार्टी मानते हैं.

"मैं राजद में रहकर देशहित में काम नहीं कर सकता था. मेरे दिल में ऐसा ख्याल आने के बाद ही मैंने राजद को छोड़ा है. मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं, ताकि मैं दिल से भाजपा का काम करूं और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करूं."- शंभू प्रसाद, भाजपा में शामिल हुए राजद नेता

कौन हैं शंभू प्रसाद गुप्ताः बतादें कि शंभू प्रसाद गुप्ता वैश्य समाज से आते हैं. वह जिला में राजद के कद्दावर वैश्य नेता जाने जाते थे. राजद के प्रदेश महासचिव थे. शंभू प्रसाद लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से राजद के टिकट के दावेदार भी थे. लेकिन, सीट बंटवारे में राजद ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र को मुकेश सहनी के खाते में डाल दी. बताया जाता है कि उसके बाद शंभू प्रसाद वीआईपी के टिकट को लेकर भी प्रयासरत थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शंभू प्रसाद ने इन बातों से इंकार किया है.

इसे भी पढ़ेंः VIP प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने राधा मोहन सिंह को बताया पिता तुल्य, कहा- 'बेटे को एक मौका देकर देखें' - Motihari Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'जनता ने मेरे ऊपर जीत की मुहर लगा दी है', मोतिहारी पहुंचे पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का दावा - East Champaran Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details