रांची: लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल शुक्रवार को 28 वर्ष का हो गया. इन 28 वर्षों में बिहार-झारखंड की राजनीति में कई बार सत्ता में रहने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल केंद्र में भी यूपीए की सरकार में सत्ता की भागीदार रही है. झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल का मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रदेश कार्यालय में हुआ. पार्टी के 28वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सागर राणा, वरिष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष राजेश यादव, अनिता यादव, ममता भुइयां सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
झारखंड में पार्टी की कमजोर स्थिति चिंताजनक- धनंजय पासवान
राजद के 28वें स्थापना दिवस पर महिला प्रकोष्ठ की रानी कुमारी ने जहां गठबंधन की राजनीति में संगठन को हो रहे नुकसान की चर्चा की, वहीं दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान ने कहा कि तमाम संभावनाओं के बावजूद आज झारखंड में पार्टी कमजोर क्यों है.
05 जुलाई 1997 को दिल्ली में हुआ था राष्ट्रीय जनता दल का गठन
जनता दल में आपसी मतभेद और मनमुटाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. पार्टी के स्थापना दिवास कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पलामू में हार के बावजूद राजद ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जिसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा.
गरीबों, पीड़ितों और सर्वहारा वर्ग को राजनीति में लाने का मौका राजद ने दिया- सत्यानंद भोक्ता