ETV Bharat / state

पलामू में नर्तकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी - DANCER SHOT DEAD

Murder in Palamu.पलामू में एक युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया.

Murder In Palamu
हत्या के बाद अस्पताल के बाहर जुटी पुलिस और लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 12:35 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है.

परिजनों के मुताबिक रविवार को बाइक सवार दो लोग नर्तकी के मोहल्ले में पहुंचे थे. उन्होंने फोन कर यूवती को घर से बाहर बुलाया. उसकेे घर से बाहर आने के बाद बाइक सवार दो लोग उससे बातें करने लगे. इसी बीच एक अपराधी ने उस यूवती के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और यूवती को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.पुलिस पदाधिकारियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतका के परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

घटना के बाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को अपराधियों का सुराग लग गया. पुलिस ने हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि आरोपियों से पूछताछ जारी है.

वहीं घटना के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में यूवती की हत्या हुई है. हत्या के मुख्य आरोपी सहित कांड में संलिप्त अन्य कई आरोपियों की गिफ्तारी हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

उधर, घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया था. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और नागरिकों को सुरक्षा देने की मांग पुलिस से कर रहे थे. साथ ही समाजसेवी विनोद कुमार सिंह और शेर अली ने भी पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें-

अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली! - MURDER IN CHATRA

रांची में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नामकुम की घटना - MURDER IN RANCHI

सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - TEACHERS UNION LEADER SHOT

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले में रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है.

परिजनों के मुताबिक रविवार को बाइक सवार दो लोग नर्तकी के मोहल्ले में पहुंचे थे. उन्होंने फोन कर यूवती को घर से बाहर बुलाया. उसकेे घर से बाहर आने के बाद बाइक सवार दो लोग उससे बातें करने लगे. इसी बीच एक अपराधी ने उस यूवती के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और यूवती को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.पुलिस पदाधिकारियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मृतका के परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

घटना के बाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को अपराधियों का सुराग लग गया. पुलिस ने हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि आरोपियों से पूछताछ जारी है.

वहीं घटना के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में यूवती की हत्या हुई है. हत्या के मुख्य आरोपी सहित कांड में संलिप्त अन्य कई आरोपियों की गिफ्तारी हुई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

उधर, घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर दिया था. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और नागरिकों को सुरक्षा देने की मांग पुलिस से कर रहे थे. साथ ही समाजसेवी विनोद कुमार सिंह और शेर अली ने भी पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें-

अपराधियों का दुस्साहस, पहले मांगी सिगरेट फिर चेहरे पर मार दी गोली! - MURDER IN CHATRA

रांची में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नामकुम की घटना - MURDER IN RANCHI

सरायकेला में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - TEACHERS UNION LEADER SHOT

Last Updated : Dec 23, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.