रांची:चुनावी समर में झारखंड की सभी 14 सीटों को इंडिया गठबंधन की झोली में लाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने विस्तृत कार्य योजना बनाई है. इसके तहत गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार में कार्यकर्ता और नेताओं को निर्देश दिए गए हैं. राजद ने लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य स्तरीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा की है. जिसमें पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 49 नेताओं को स्थान दिया गया है.
राजद के नेता इंडिया गठबंधन दलों के साथ मिलकर करेंगे चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही लोकसभा स्तर पर भी चुनाव अभियान समिति की घोषणा की जाएगी. चुनाव अभियान समिति के जरिए राज्य की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रदेश स्तरीय लोकसभा चुनाव समिति में ये हैं शामिल
राजद की प्रदेश स्तरीय लोकसभा चुनाव समिति में जिन नेताओं का नाम शामिल है उसमें संजय प्रसाद यादव, सुरेश पासवान, अभय कुमार सिंह, रंजन कुमार, अर्जुन यादव, राजेश यादव, आबिद अली, कैलाश यादव, अनीता यादव, डॉक्टर मनोज, मनोज कुमार पांडे, गिरधारी गोप, शारदा देवी, भूतनाथ यादव सहित 49 लोग शामिल हैं.
चतरा में ऑल इज वेल, नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने का होगा प्रयास-राणा
चतरा में राजद की दावेदारी और कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी खड़ा किए जाने से उत्पन्न स्थिति पर गौतम सागर राणा ने कहा कि नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के द्वारा जो तय किया गया है वह सर्वमान्य है और जल्द ही कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के साथ वो राजद के नाराज कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान की निंदा की
गौतम सागर राणा ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के छिंदवाड़ा में महिला मंगलसूत्र को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री इस तरह की बात बोलेंगे तो सामाजिक सौहार्द बनने के बजाय बिगड़ेगा. जब आग लगी रहती है तो पानी उसे बुझाने का काम करता है यदि पानी ही आग लगाने का काम करे तो क्या कहेंगे. इस मौके पर राजद के प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, मनोज कुमार, महिला राजद अध्यक्ष रानी कुमारी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से दिया इस्तीफा, बसपा के टिकट पर पलामू लोकसभा से लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024
सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना समेत कई नेता होंगे झामुमो के स्टार प्रचारक, राजद की लिस्ट में तेजप्रताप और तेजस्वी के नाम! - Lok Sabha Election 2024
भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम और राजद प्रत्याशी ममता भुइयां 24 को करेंगे नामांकन, जनरल वीके सिंह और तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे सभा - Lok Sabha Election 2024