पटना:संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाहके राज्यसभा में दिए भाषण को लेकर विपक्ष हमलावर है. बिहार में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजद कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस पीसी में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर जो बात गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के अंदर कही है वो पूरी तरह से गलत है.
अमित शाह पर RJD की आपत्तिजनक टिप्पणी: पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम ने अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि जो बात उन्होंने (अमित शाह) कहा है उससे प्रमाणित होता है कि अमित शाह देश के गृह मंत्री नहीं पागल मंत्री हैं. उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो निंदनीय है. बाबा साहेब इस देश के 90 फीसदी लोगों के भगवान हैं. अगर वो नहीं होते तो आज जूता सीने वाले का बेटा शिव चंद्र मंत्री नहीं होता.
मांझी और चिराग पर भी हमला: वहीं शिव चंद्र राम ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि अगर अमित शाह और एनडीए में ताकत है तो घोषणा करें कि हमारी पार्टी कभी भी बाबा साहब का नाम नहीं लेगी. मुंह में राम बगल में छुरी नहीं चलेगी. साथ ही चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर भी हमला करते हुए कहा कि उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि शाह के बयान पर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पार्लियामेंट में बैठकर मुस्कुरा रहे थे. आप दोनों भी आरक्षण का लाभ नहीं लेने की घोषणा करें.
"चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और सभी दलित सांसद जो बाबा साहब के अपमान के दौरान बैठकर सुनते और मुस्कुराते रहे, घोषणा करें कि हम बाबा साहब के आरक्षण से मिले सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. प्रसाद रूपी आरक्षण पर इन्होंने चोट मारने का काम किया है."- शिव चंद्र राम, पूर्व मंत्री सह राजद नेता