रांची: झारखंड में इंडिया ब्लॉक से सीपीआई और सीपीएम के बाहर होने के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल ने भी सहयोगी दलों पर दवाब बढ़ाते हुए दो लोकसभा सीट पलामू और चतरा पर अपना दावा ठोक दिया है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव और चम्पाई सरकार में राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पलामू और चतरा में राजद का मजबूत जनाधार है. ऐसे में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल राजद का समर्थन करें.
पलामू और चतरा में राजद का जनाधारः संजय सिंह यादव
राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड राज्य की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी राजद ने की है. वह दो सीट है पलामू और चतरा. प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि सहयोगी दलों से आग्रह है कि वह राष्ट्रीय जनता दल का सहयोग करें. राजद दोनों सीट जीत कर इंडिया ब्लॉक की झोली में डालने का काम करेगा. राजद नेता ने कहा कि सहयोगी दलों से उम्मीद है कि पलामू और चतरा में हमारे जनाधार को देखते हुए और जनभावना को देखते हुए सहयोग करेंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से आग्रह किया कि वह हमारे दावे को केंद्र में रखकर राज्य में इंडिया ब्लॉक की ओर से सभी 14 लोकसभा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द सार्वजनिक करें.
अपना हक मांग रहा राजदः सत्यानंद भोक्ता
वहीं झारखंड में महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल निश्चित रूप से चतरा और पलामू लोकसभा सीट चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. एक सवाल का जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हम लोग इंडिया ब्लॉक में अपने हक के लिए घिघिया नहीं रहे हैं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं. अगर हमें चतरा और पलामू लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का सहयोग मिलता है तो हम दोनों सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की झोली में डालने का काम करेंगे.