गया:बिहार के गया के राजेंद्र आश्रम में बुधवार को इंडिया गठबंधन के हेड ऑफिस का उद्घाटन महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत किया. जहानाबाद लोकसभा के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और अन्य वहां मौजूद रहें. इस मौके पर आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत का जन्मदिन भी मनाया गया. बुधवार को केक काटकर उनके जन्मदिन की खुशी मनाई गई.
कुमार सर्वजीत का मना 47वां जन्मदिन: इंडिया गठबंधन से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत का जन्मदिन बुधवार को था. उनके जन्मदिन को लेकर केक काटे गए और लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. नेताओं ने कहा कि आज बड़ी बात है कि आज उनके चुनाव प्रचार के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. वहीं उनका जन्मदिन भी था, जिसे मनाया गया है.