बेतिया:बिहार में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब छठे और सातवें चरण की बारी है. बेतिया जिले में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है. चुनाव के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक सिरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टियों चुनाव मैदान में है. वाल्मीकिनगर लोकसभा केराजद प्रत्याशी दीपक यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अहंकारी और भाजपा नेतृत्व को तानाशाह बताया है.
दीपक यादव का सम्राट चौधरी पर हमला:डिप्टी सीएमसम्राट चौधरी ने पतीलार की सभा में दीपक यादव को माफिया बताया था. जिसपर आरजेडी कैंडिडेट ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. उन्हें याद नहीं जब मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था.
आरजेडी में ज्वाइन करते ही सम्राट चौधरी ने दी धमकी:उन्होंने कहा कि जब में भाजपा के लिए बड़े-बड़े रैलियां करता था को बिहार भाजपा के सभी बड़े नेता दीपक बाबू बुलाया करते थे. आज जब मैं राजद ज्वाइन कर लिया हूं और चुनाव लड़ रहा हूं. तब मैं उनके लिए माफिया बन गया हूं. भाजपा की यही पॉलिसी है, जो भी विरोधी है उसे जेल में डाल दो. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा ने जेल में डाल दिया. अब मुझे धमकी दी जा रही है.
"सम्राट चौधरी ने मुझे 4 जून के बाद जेल में डालने की धमकी दी है. मैं भाजपा में था तो पटना में बड़े-बड़े कार्यक्रम को करवाता था. बड़े-बड़े नेता जब बिहार आते थे तो मुझे बुलाया जाता था. मुझसे सहयोग मांगा जाता था. जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और बाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा."- दीपक यादव, RJD उम्मीदवार, वाल्मीकिनगर
तेजस्वी यादव बगहा को जिला बनाएंगे: उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार बगहा में वादा किये थे कि 2005 में बगहा को राजस्व जिला बनाया जायेगा. अब चुनाव आया हैं तो सीएम बगहा जिला बनाने की बात कर रहें हैं जो जुमला हैं. 2025 में जब राजद की सरकार बनेगी तो तेजस्वी यादव सबसे पहले बगहा को जिला बनाएंगे. दीपक यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो देश में एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. बिजली फ्री दिया जाएगा. गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा. उन्होंने कहा की जनता का मुझे प्यार मिल रहा है और वाल्मीकि नगर में इस बार बदलाव होगा.
कौन हैं दीपक कुमार: बता दें कि दीपक यादव तिरुपति शुगर लिमिटेड के एमडी है. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से भाजपा से बागी हुए और राजद का दामन थाम कर बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है. जिससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं.