बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल - Rjd Candidates For Election - RJD CANDIDATES FOR ELECTION

RJD Candidate Jai Prakash Yadav: लालू ने अपने पांचवें प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. लालू यादव के बेहद करीबी जय प्रकाश नारायण यादव को बांका से चुनाव लड़ाया जाएगा. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जयप्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया.

जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल
जय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 4:14 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल ने बांका से जय प्रकाश नारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. जय प्रकाश नारायण यादव, लालू प्रसाद यादव के बेहद ही करीबी नेता माने जाते हैं. इस तरह से सीट शेयरिंग के बिना ही आरजेडी ने अपने पांचवें कैंडिडेट को मैदान में उतार दिया है.

जय प्रकाश को मिला सिंबल: बांका लोकसभा क्षेत्र से 2024 चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से जय प्रकाश नारायण यादव पर अपना भरोसा जताया है. जय प्रकाश नारायण यादव को आज पार्टी के तरफ से विधिवत सिंबल दे दिया गया. 10 सर्कुलर रोड पर आज खुद लालू प्रसाद यादव ने जय प्रकाश नारायण यादव को पार्टी का सिंबल प्रदान किया.

लालू के बेहद करीबी: जय प्रकाश नारायण यादव पहले भी बांका से सांसद रह चुके हैं. जय प्रकाश नारायण यादव upa1 सरकार में जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जय प्रकाश नारायण यादव बिहार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.

अभी तक 5 प्रत्याशियों की RJD ने की घोषणा: महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला नहीं सुलझा है, लेकिन राजद के तरफ से अभी तक पांच लोगों को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए उनको सिंबल प्रदान कर दिया गया है. कल ही पार्टी ने गया से सर्वजीत कुमार, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा और जमुई से अर्चना रविदास को पार्टी का सिंबल दे दिया था.

सीट शेयरिंग के बिना सिंबल बांट रहे लालू:महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हुआ है, लेकिन राजद की तरफ से प्रत्याशियों का चयन आखिरी दौर में है. अब देखना होगा कि राजद के एकतरफा फैसले से गठबंधन की सेहत पर क्या असर पड़ता है. बता दें कि बांका में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. वर्तमान में यहां से जदयू के गिरिधारी यादव सांसद हैं.

इसे भी पढ़ें-पहले फेज की 4 सीटों पर RJD के उम्मीदवार तय, लालू-तेजस्वी ने सौंपा सिंबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details