पटना:बिहार में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस का धौंस अपराधियों के जगह आम लोगों पर अब दिख रहा है. दरअसल, पूरा मामला चरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है. जहां राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव रामसखा महतो के नाबालिग पुत्र, पत्नी और भाभी को थाने लाकर बेहरमी से पिटाई का आरोप लगा है. हालाकि इस मामले में पुलिस पिटाई की घटना से इंकार करते हुऐ मामले की जांच की बात कह रही है. इस मामले पर नीतीश सरकार और बीजेपी पर आरजेडी हमलावर है.
बेगूसराय में पीड़ित परिवार से मिले आरजेडी नेता: पुलिस की इस बर्बरता से नाराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद कारी सोहैब आज शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और पुलिस पर जम कर हमला किया. इस घटना की निंदा करते हुऐ बिहार के मुखमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा सहित पुलिस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 72 घंटे के अंदर निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
सीएम और बीजेपी पर साधा निशाना: विधान पार्षद कारी सोहैब ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लव-कुश की बात करते हैं और कहते है कि ये लव-कुश की सरकार है. वहीं उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा कि क्या वे सिर्फ राज्यसभा बनने के लिये है. इतना ही नहीं उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में दलित और पिछड़े के साथ भाजपा अन्याय और गुंडई कर रही है. इन्हें समाज कभी माफ नहीं करेगा. बिहार में आतंक राज है. उन्होंने मांग की कि आरोपी थाना प्रभारी रोली कुमार सस्पेंड किया जाय.
"चेरियाबरियरपुर थाना में दो व्यक्ति के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस घटना पुलिस और पब्लिक के बीच कुछ घटना घटी थी. उसी में कुछ महिला को चोट लगी है. उनके जख्मों को देखने के लिए मैं यहां आया हूं. जिसका बयान मैंने लिया है. इस मामले मे टीम का गठन किया गया है. मामले की जांच चल रही है."- सुबोध कुमार, डीएसपी