छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में रिवाड़ीह रेत घाट के विरोध में ग्रामीण, निरस्त करने की कर रहे मांग - Mahanadi sand ghat in Baloda Bazar - MAHANADI SAND GHAT IN BALODA BAZAR

Mahanadi sand ghat in Baloda Bazar: बलौदा बाजार के रिवाड़ीह महानदी रेत घाट के विरोध में ग्रामीण भी कूद पड़े हैं. इनका कहना है कि अगर रेत घाट निरस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में गांव में जल समस्या के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होगा.

Mahanadi sand ghat in Baloda Bazar
बलौदा बाजार में रिवाड़ीह रेत घाट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:07 PM IST

बलौदा बाजार में रिवाड़ीह रेत घाट के विरोध में ग्रामीण

बलौदा बाजारा:बलौदा बाजार के पलारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रिवाड़ीह महानदी रेत घाट को अब ग्रामीण भी निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले इसे युवा वर्ग ने निरस्त करने की मांग की थी. बताया जा रहा है कि जिले के अंतिम छोर पर बसे इस गांव में एक मात्र यही रास्ता है. ये रास्ता भी जर्जर हो चुका है, जिसमें जैसे-तैसे ग्रामीण गुजारा कर रहे हैं.

पेयजल की होगी समस्या: बताया जा रहा है कि इस नदी से ग्रामीण और जानवरों का भी गुजारा चलता है. अगर रेत घाट बनाया गया तो लोगों के साथ ही जानवरों को भी दिक्कत होगी साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचेगा. यहां रेत घाट बनने से गांव वाले प्यासे मर जाएंगे. साथ ही गांव वालों को हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता सताती रहेगी. ये नदी ही गांव वालों के जीवन का आधार है.

रेत घाट के प्रारंभ होने से गांव को काफी नुकसान होगा. पर्यावरण प्रदूषित होगा. पानी का वाटर लेवर खत्म हो जाएगा. जानवरों को भी दिक्कतें होगी. साथ ही सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए सब रेत घाट निरस्त की मांग पर अड़े हैं.-नोमिन साहू, गांव की सरपंच

कुछ लोगों का रेत माफियाओं से साठ-गांठ:वहीं, रिवाड़ीह गांव आने-जाने के लिए भवानीपुर से 5 किलोमीटर सिंगल सीसी रोड बना था, जो ओवर लोड रेत गाड़ियों के आवाजाही के कारण जर्जर हो गया है. ये ऐसा सड़क है, जो शुरुआत से लेकर अंत तक इतने टुकड़े में टूटा है कि न तो उनकी गिनती की जा सकती है, ना ही मरमत. हालांकि ग्रामीण इसी टूटे रास्ते में गुजारा कर रहे हैं.इधर, क्षेत्र के कुछ लोग गांव वालों की मदद करने के बजाय रेत माफियाओं से सांठ-गांठ बनाए हुए हैं. ये लोग ग्रामीणों की बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. साथ ही खुलकर ग्रामीणों के साथ रेत घाट निरस्त को लेकर विरोध कर रहे हैं. बता दें कि गांव के 90 फीसद लोग रेत घाट को बंद कराने के पक्ष में हैं. जबकि 10 फीसद लोगों की रेत माफियाओं से सांठ-गांठ है, जो मौन हैं.

Illegal Sand Mining : बलौदाबाजार में महानदी को छलनी कर रहे रेत माफिया, माइनिंग विभाग की कब टूटेगी नींद ?
Baloda Bazaar: अवैध रेतन खनन पर कार्रवाई की वजह से हुआ ट्रांसफर: तहसीलदार नीलमणि दुबे
Sand Mafia In Baloda Bazar : सरकारी आदेश को खनन माफिया दिखा रहे ठेंगा, रोक के बावजूद रेत का अवैध खनन

ABOUT THE AUTHOR

...view details