मोतिहारी:लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में चुनाव होना है, जिसे लेकर प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की तरफ से आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में पकड़ीदयाल पहुंचीं. जहां उन्होंने महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद रितु ने एनडीए कैंडिडेट लवली आनंद पर निशाना साधा.
आनंद मोहन फैमिली पर भड़कीं रितु:इस दौरानरितु जायसवाल ने कहा कि अब बाहुबल का समय नहीं है. शिवहर की जनता अमन पसंद है और किसी को डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने आनंद मोहन के वायरल हो रहे एक वीडियो पर बिना नाम लिए जबाब देते हुए कहा कि अगर आप इलाका की ही बात करते हैं तो मैं पूछना चाहती हूं कि शिवहर ही चुनाव लड़ने के लिए आपको क्यों सुझता है. आरजेडी कैंडिडेट ने कहा कि मां (लवली आनंद), बेटा (चेतन आनंद) और पिता (आनंद मोहन) बार-बार शिवहर से ही क्यों चुनाव लड़ते हैं? अगर वो लोग खुद को शेर समझते हैं तो दूसरे इलाके से लड़कर अफनी ताकत देख लें.
"अगर आप (आनंद मोहन) इलाका की ही बात करते हो कि शेर का इलाका है तो शिवहर ही क्यों सूझता है चुनाव लड़ने के लिए मां को भी, बेटे को भी, पिता को भी. सभी लोग आते तो फिर यहीं से ही. भैया एक बात पर रहिये ना. आप इलाका भी बोलते हैं कि इलाका कुत्तों का होता है और चुनाव लड़ने के लिए भी बारी-बारी से पहुंचते हैं."-रितु जायसवाल, आरजेडी कैंडिडेट, शिवहर लोकसभा सीट
ढाका में आरजेडी की चुनावी बैठक: शिवहर से महागठबंधन की आरजेडी उम्मीदवार रितु जायसवाल ने मधुबन विधानसभा के पकड़ीदयाल में मां गिरिजा देवी विवाह भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें महागठबंधन के नेता मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल ढाका जिला अध्यक्ष नूर आलम खान ने की. जिसमें बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनायी ग. दरअसल, शिवहर लोकसभा क्षेत्र में ही पूर्वी चंपारण जिले का मधुबन, चिरैया और ढाका विधान सभा क्षेत्र आते हैं.