राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी में उफान, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level - PARVATI RIVER WATER LEVEL

कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान देखने को मिला है. उफान की वजह से राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कट गया है. पार्वती नदी की पुलिया पर भी पानी की चादर चल रही है.

पार्वती नदी में उफान पर
पार्वती नदी में उफान पर (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 1:41 PM IST

कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातोली की पार्वती नदी में एक बार फिर ऊफान देखने को मिला है. मध्यप्रदेश के भोपाल से निकल कर आ रही पार्वती नदी की पुलिया पर रविवार सुबह अचानक पानी आ गया और पुलिया पर करीब डेढ़ फीट पानी की चादर चलने लगी. पुलिया पर पानी आने के चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा- श्योपुर राजमार्ग एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है.

पानी की वजह से राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कट गया है. वहीं हाड़ौती में लगातार बारिश का दौर जारी है साथ ही मध्य प्रदेश में भी जोरदार बारिश के बाद खातौली की पार्वती नदी में खासा उफान देखने को मिला है और दो राज्यों को जोड़ने वाले सेतु से एक बार फिर आवागमन अवरूद्ध हो गया है. वहीं चंबल नदी की झरेल पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है और पुलिया पर 4 फीट पानी होने के चलते इटावा- खातौली -सवाई माधोपुर मार्ग पिछले 17 दिनों से अवरुद्ध है.

पढ़ें: पार्वती और चंबल नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level

आपको बता दें कि खातोली की पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में 5वी बार उफान देखने को मिला है जिसके चलते दो राज्यों का सड़क संपर्क अवरुद्ध हुआ है.खातोली थानाधिकारी बन्नालाल जाट ने बताया की पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आने की सूचना के साथ ही बेरीकेट्स लगाकर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया गया है और लोगों से नदी किनारे नही जाने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details