ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान समिट : आम जनता और मजदूर वर्ग के लिए बनी परेशानी का सबब - मजदूर और आम जनता परेशान

राइजिंग राजस्थान के चलते आयोजन स्थल के आसपास के एरिया पूरी तरह सील की वजह से मजदूर और आम जनता परेशान दिखी.

मजदूर और आम जनता परेशान
मजदूर और आम जनता परेशान (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 12:28 PM IST

जयपुर.राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत आज हो गई. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट मे देश विदेश से इन्वेस्टर्स भाग लेने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन किया. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. सीतापुरा जयपुर का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां आम लोग और बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपनी रोजी-रोटी के जुगाड़ में पहुंचता है, सीतापुर में बड़ी संख्या में छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है, सोमवार को जब राइजिंग राजस्थान की शुरुआत हुई तो आयोजन स्थल के आसपास के एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया.

ऐसे में अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ में पहुंचा मजदूर वर्ग निराश होकर लौट गया. क्योंकि उसे फैक्ट्री तक पहुंचने ही नहीं दिया गया, एक ज्वेलरी कंपनी में काम करने वाले मनोज कुमार ने बताया कि हमें कहा गया था कि सुबह 8 बजे से पहले आपको फैक्ट्री में पहुंचना है लेकिन सुबह 7:30 पर ही सड़कों को बंद कर दिया गया. ऐसे में अब घर लौटना ही आखिरी मजबूरी है, इसके अलावा एक अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सुभाष ने बताया कि वह 40 किलोमीटर दूर से मजदूरी करने यहां पहुंचा था लेकिन अब फैक्ट्री तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है तो ऐसे में बिना मजदूरी ही घर लौटना पड़ रहा है, मजदूर वर्ग के अलावा आयोजन स्थल के आसपास रहने वाली आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान के दौरान जयपुर शहर में यातायात की विशेष व्यवस्थाएं

तीन दिन कार्यक्रम का आयोजन : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन अगले तीन दिन तक किया जाएगा. जहां अलग-अलग सेशन आयोजित होंगे, इस कार्यक्रम में देश विदेश से आए 5000 से अधिक लोग भाग लेंगे और अभी तक 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव के लिए एमओयू किए जा चुके हैं, आज आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देशभर के जाने-माने उद्योगपति भी शिरकत करने वाले हैं इसके अलावा अमेरिका यूके ऑस्ट्रेलिया इंडोनेशिया जर्मनी रसिया आदि देश के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details