जयपुर.राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत आज हो गई. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट मे देश विदेश से इन्वेस्टर्स भाग लेने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन किया. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है. सीतापुरा जयपुर का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां आम लोग और बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपनी रोजी-रोटी के जुगाड़ में पहुंचता है, सीतापुर में बड़ी संख्या में छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई है, सोमवार को जब राइजिंग राजस्थान की शुरुआत हुई तो आयोजन स्थल के आसपास के एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया.
ऐसे में अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ में पहुंचा मजदूर वर्ग निराश होकर लौट गया. क्योंकि उसे फैक्ट्री तक पहुंचने ही नहीं दिया गया, एक ज्वेलरी कंपनी में काम करने वाले मनोज कुमार ने बताया कि हमें कहा गया था कि सुबह 8 बजे से पहले आपको फैक्ट्री में पहुंचना है लेकिन सुबह 7:30 पर ही सड़कों को बंद कर दिया गया. ऐसे में अब घर लौटना ही आखिरी मजबूरी है, इसके अलावा एक अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर सुभाष ने बताया कि वह 40 किलोमीटर दूर से मजदूरी करने यहां पहुंचा था लेकिन अब फैक्ट्री तक पहुंचाना मुश्किल हो गया है तो ऐसे में बिना मजदूरी ही घर लौटना पड़ रहा है, मजदूर वर्ग के अलावा आयोजन स्थल के आसपास रहने वाली आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं.