राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाएगा प्रवासी राजस्थान दिवस, प्रवासी राजस्थानियों लिए होगाविशेष विभाग' : CM भजनलाल शर्मा - CM BHAJAN LAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट में कहा कि 10 दिसंबर को हर साल प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 2:13 PM IST

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने हर साल 10 दिसंबर को राजस्थान में प्रवासी दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया. इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानियों के प्रदेश में रहने वाले परिजन को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हर जिले में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की भी घोषणा की. सीएम भजनलाल राइजिंग ग्लोबल समिट के जरिए प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने का आग्रह किया.

प्रदेश में अब प्रवासी राजस्थानियों लिए विशेष विभाग :राइजिंग राजस्थान ग्लोबल सम्मिट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में प्रवासी राजस्थानियों के लिए विशेष विभाग खोलने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान में हम अलग से नया विभाग बना रहे हैं. ये प्रवासी राजस्थानियों की विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग करेगा और उन्हें राजस्थान में सहयोग देगा तथा समन्वय करेगा. सीएम ने कहा कि राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावना है. राजस्थान में 365 दिन सूर्य भगवान की कृपा रहती है, इसलिए हम इस सेक्टर में और आगे बढ़ेंगे. हम आगामी चार वर्षों में 125 गीगावाट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं. राजस्थान में रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं.राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें

10 दिसम्बर को प्रावसी दिवस :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रवासी राजस्थान संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रवासी राजस्थानी न केवल देश के अलग-अलग राज्यों में, बल्कि विदेशों में भी अपनी अमित छाप छोड़े हुए हैं. प्रवासी राजस्थानी अपने आप में एक अलग तरह की पहचान रखते हैं. मारवाड़ियों का डंका आज पूरे देश भर में बज रहा है. आज इस इन्वेस्टमेंट समिट के जरिए हम आह्वान करते हैं कि हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. सरकार के स्तर पर इस दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि प्रवासी भाई इस बहाने यहां पर आए और अपने प्रदेश के निवेश पर भी काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और कर्मठता के साथ साथ अपने व्यापार को बढ़ाया. इसके साथ सामाजिक सरोकार क्षेत्र में भी हर जगह जो काम किया है, वह अपने आप में अलग पहचान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थान्यों के सहयोग से हम राजस्थान को अगले 5 सालों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दो गुना करेंगे.

हर जिले में बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम :इसके साथी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों के परिवारजन को आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हर जिले में सिंगल विंडो सिस्टम खोलने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि हमारे प्रवासी भाई अलग-अलग राज्य और देश में काम करते हैं, लेकिन उनके परिवारजन को कई बार छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अब उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार हर जिले में सिंगल विंडो सिस्टम खोलने जा रही है, जिससे उन सभी की समस्याओं का समाधान हो सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से आह्वान किया कि वह राजस्थान को अग्रणी राजस्थान बनाने में सहयोग करें. राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश के पार संभावना है, इसलिए वह राजस्थान में निवेश के लिए पधारें.

पढ़ें.राजस्थान में खनिज और उद्योग की प्रचुर संभावनाएं, वेदांता, अदाणी, बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप ने किए ये बड़े वादे

राजस्थान टॉप का राज्य बनेगा :कॉन्क्लेव में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा अब देश बदल रहा है. 10 सालों में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. 10 साल पहले भारत को पिछड़ा देश, अनपढ़ देश कहा जाता था, लेकिन अब सूरत बदल रही है, अब भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी तरह से राजस्थान भी बदल रहा है. अब राजस्थान पीछे रहने वाला नहीं है. इस मौके पर प्रवासियों से आग्रह है कि राजस्थान में निवेश आपका इंतजार कर रहा है. राजस्थान को हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बनाने का काम करें.

मारवाड़ी की पहचान एक ईमानदार की छवि दिखाता है :केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने देश विदेश में राइजिंग राजस्थान का माहौल बना दिया. आज जिस तरह के उत्साह के माहौल में प्रावसी निवेश करने आए हैं, उन्हें सरकार हर स्तर पर सहयोग करेगा. यादव ने कहा में 16 से ज्यादा राज्य में गया हूं, मुझे राजस्थान का सांसद होने के नाते प्रवासियों से प्यार मिला उसे कभी नहीं भूल सकता.संगठन में काम करते वक्त देखा कि पार्टी का कोषाध्यक्ष मारवाड़ी बनाया गया. ये हमारे राजस्थानियों की ईमानदारी की पहचान थी. मारवाड़ी निर्विवाद होता है, उसके संस्कार अपनी पहचान छोड़ते हैं, जीवन की सादगी से काम करते हैं. हर मारवाड़ी के घर खाटू श्याम की तस्वीर और भजन मिल जाते हैं. जहां तक मारवाड़ियों में उद्योग समता की बात है, अब मारवाड़ी उद्योग के साथ आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यादव ने प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करने का आग्रह किया.

Last Updated : Dec 10, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details