राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीपावली और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट लाएंगे सड़कों के अच्छे दिन - Rising Rajasthan

Global Investment Summit 2024, दीपावली और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 से पहले राजधानी की सड़कों के अच्छे दिन आएंगे. जेडीसी ने शुक्रवार को बारिश से उधड़ी और टूटी-फूटी सभी सड़कों को समयसीमा में सुधारने के निर्देश दिए, साथ ही सांगानेर से हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के सामने की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में आ रही कठिनाइयों का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

Jaipur Road Condition
सड़कों को समयसीमा में सुधारने के निर्देश (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 9:35 PM IST

जयपुर: बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें जयपुर वासियों के वाहनों को भी जख्म दे रही है. मुख्य मार्ग जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल और टोंक रोड के हालात भी बेहद खराब है. यहां जेडीए कोल्ड मिक्स से पेच रिपेयर कार्य करा रहा है, जिसका शुक्रवार को जेडीसी आनंदी ने औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सड़कों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए. जेडीसी ने बताया कि जयपुर में दीपावली और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के मद्देनजर सभी सड़कों को समयसीमा में सुधारने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही जेडीसी ने निर्माणाधीन प्रमुख परियोजना आईपीडी टॉवर और शिवदासपुरा में निर्माणाधीन सेटेलाइट अस्पताल का भी दौरा किया. उन्होंने आईपीडी टॉवर के विभिन्न चिकित्सीय तलों के कार्य के लिए प्रस्तावित इस्तेमाल और कार्य में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी ली. साथ ही कार्य की प्रगति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए. कार्डियों भवन के कार्य को अक्टूबर-2024 तक पूरा करने निर्देश दिए.

पढ़ें :उधड़ी हुई सड़कें और पेचवर्क से चला रहे काम, बारिश से जुड़ी रिकॉर्ड 1846 से ज्यादा शिकायतें - Roads Broken in Jaipur

वहीं, जेडीसी ने शिवदासपुरा में रिंग रोड के पास निर्माणाधीन 50 बेड के सेटेलाइट अस्पताल में अपर्याप्त ड्रेनेज से भवन निर्माण में हुई विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की. इस भवन और आगामी दिनों में तैयार होने वाले भवनों में ड्रेनेज, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर और भवन में एसटीपी निर्माण करने के निर्देश दिए. सेटेलाइट अस्पताल भवन के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रोजेक्ट से संबंधित अभियन्ताओं को फील्ड में रहकर रेगुलर मॉनिटरिंग करते हुए समय सीमा में पूरा करवाने के सख्त निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details