जयपुर: बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें जयपुर वासियों के वाहनों को भी जख्म दे रही है. मुख्य मार्ग जेएलएन मार्ग, जवाहर सर्किल और टोंक रोड के हालात भी बेहद खराब है. यहां जेडीए कोल्ड मिक्स से पेच रिपेयर कार्य करा रहा है, जिसका शुक्रवार को जेडीसी आनंदी ने औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सड़कों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए. जेडीसी ने बताया कि जयपुर में दीपावली और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के मद्देनजर सभी सड़कों को समयसीमा में सुधारने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही जेडीसी ने निर्माणाधीन प्रमुख परियोजना आईपीडी टॉवर और शिवदासपुरा में निर्माणाधीन सेटेलाइट अस्पताल का भी दौरा किया. उन्होंने आईपीडी टॉवर के विभिन्न चिकित्सीय तलों के कार्य के लिए प्रस्तावित इस्तेमाल और कार्य में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी ली. साथ ही कार्य की प्रगति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए. कार्डियों भवन के कार्य को अक्टूबर-2024 तक पूरा करने निर्देश दिए.